फिर अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए मैथ्यूज़, व्हाइट बॉल पर जड़ा चौका… अंपायर ने भेजा पवेलियन
क्रिकेट में कोई खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर है. कोई अपनी गेंदबाजी की कला में निपुण है. तो कोई फील्डिंग में अपनी चुस्ती और फुर्ती के लिए जाना जाता है. लेकिन, लगता है श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज (angelo mathews) अजीबोगरीब तरीके से अपना विकेट गंवाने को लेकर वर्ल्ड फेमस होना चाहते हैं. एक बार फिर वो हैरतअंगेज तरीके से विकेट फेंककर चर्चा में आ गए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट के दूसरे दिन कोलंबो की पिच पर चौका लगाने के चक्कर में मैथ्यूज चारो खाने चित्त हो गए.
सवाल है ऐसा कब और कैसे हुआ? तो ऐसा तब हुआ जब श्रीलंका-अफगानिस्तान टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में 17 गेंदों का खेल बचा था. श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 410 रन था और एंजलो मैथ्यूज 141 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी कैश मोहम्मद नाम के अफगानी गेंदबाज की गेंद पर जो हुआ, उसने मैथ्यूज के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में घटी टाइम आउट वाली घटना की याद फिर से ताजा कर दी.
अजीबो-गरीब तरीके सा आउट हुए मैथ्यूज़
पूरा मामला क्या था और वो हुआ कैसे, अब जरा वो भी जान लीजिए. कैश मोहम्मद के ओवर की दूसरी गेंद पर 141 रन बनाकर खेल रहे एंजलो मैथ्यूज ने शॉट खेला. इस शॉट के जरिए उन्होंने गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजना चाहा. अपनी इस मंशा में वो कामयाब भी हुए लेकिन बाउंड्री के वो 4 रन ना तो उनके स्कोर में जुड़ सके और ना ही टीम के स्कोर बोर्ड में. ऐसा इसलिए क्योंकि उस चौके को लगाने के चक्कर में एंजलो मैथ्यूज हिट विकेट हो गए. मतलब अपने बल्ले को विकेट पर मार बैठे.
What's with Angelo Mathews and rare dismissals 🤷♂️ pic.twitter.com/URy4p2tGsj
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 4, 2024
एंजलो मैथ्यूज 259 गेंदों पर 141 रन बनाकर हिट विकेट हुए. इसी के साथ अजीबोगरीब तरीके से आउट होने का उन्होंने एक और नया रिकॉर्ड बनाया. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाने के बाद हिट विकेट होने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए. इससे पहले पिछले साल भारत में खेले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एंजलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे.
Angelo Mathews always in the news for doing something unique and special 🤣🤣🤣🤣
— Politics N Cricket 🏏 🇮🇳🏴🎵 🎥🎤 (@rs_3702) February 3, 2024