CRICKET

रजत पाटीदार का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू, सरफराज खान को नहीं मिला मौका, दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया XI

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव देखने को मिले हैं. दूसरे टेस्ट मैच के लिए मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. पहले मैच में इंजरी होने के बाद रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हैं. जिसके बाद टीम में सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को शामिल किया गया था. लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. रजत पाटीदार पहले से ही टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुने गए थे अब उनको दूसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया है.

विशाखापट्टनम टेस्ट से पहले खबरें सामने आ रही थी कि दूसरे मैच में सरफराज खान और रजत पाटीदार में से किसी एक को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अब तस्वीर साफ हो चुकी है और सरफराज खान को टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के द्वारा डेब्यू कैप मिल चुकी है.

इससे पहले साउथ अफ्रीका के दौरे पर रजत पाटीदार को टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है. रजत पाटीदार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है.

सरफराज को नहीं मिला डेब्यू का मौका

सरफराज खान को भी दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया हैं. जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि सरफराज खान अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. लेकिन अभी सरफराज खान के फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा. सरफराज की जगह दूसरे टेस्ट में रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका मिला है. अब उम्मीद है कि सीरीज के आने वाले मैचों में सरफराज खान को भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *