16 छक्के… कीवी बैटर ने पाक की उड़ाई धज्जियां, 21 गेंद पर कूटे 116 रन, ध्वस्त 7 महारिकॉर्ड, बने नंबर 1 बल्लेबाज
Pakistan tour of New Zealand, 2024: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को डुनेडिन (University Oval, Dunedin) में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 45 रनों से पराजित किया. आपको बता दें पाकिस्तान की पांच मैचों की सीरीज में यह लगातार तीसरी हार है. इस हार के साथ ही पाकिस्तान ने टी 20 सीरीज भी गंवा दी है. न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने तूफानी बैटिंग करते हुए शतक जड़ा और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. फिन एलन ने ओपनिंग करते हुए 137 रनों की पारी खेली. वहीं टिम साउदी ने गेंदबाजी में 2 विकेट झटके. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने एक बार फिर अर्धशतक लगाया.
New Zealand vs Pakistan, 3rd T20I
तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मुकाबले में कीवी टीम की तरफ से फिन एलन ने तूफानी पारी खेली. फिन एलन ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. एलन की इस शतकीय पारी में 5 चौके और 16 छक्के शामिल रहे.
एलन ने कीवी टीम के लिए तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा. सबसे तेज़ T20I शतकों की सूची में ग्लेन फिलिप्स (46 गेंद) और कॉलिन मुनरो (37 गेंद) ही कीवी ओपनर एलन से आगे हैं. इनके अलावा सेईफर्ट ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 4 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट लिए. शाहीन अफरीदी, जमान खान, नवाज और वसीम जूनियर ने एक-एक विकेट लिया.
Milestone for Finn Allen today in T20I:
– Joint Most Sixes in an innings.
– Highest score for New Zealand.
– Most 6s in an innings for NZ.
– 3rd highest score as Opener.
– Joint Most Hundreds for NZ.
– Most runs in this series.
– First T20I Hundred in 2024. pic.twitter.com/ok2VEZw3dH— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 17, 2024
जवाब में न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पुरे 20 ओवरों खेलकर 7 विकेट के नुकसान के 179 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया. पूर्व कप्तान बाबर नंबर 3 पर बैटिंग करने आये. बाबर आजम ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. बाबर ने अपनी पारी में 8 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए. फखर जमान ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए. आखिर में नवाज ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन की पारी खेली.
न्यूजीलैंड के विरुद्ध पाकिस्तान की पांच मैचों की टी20 सीरीज में यह लगातार तीसरी हार है. गौरतलब है कि सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 46 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरा मैच न्यूजीलैंड ने 21 रनों से अपने नाम किया था. श्रृंखला का तीसरा मैच कीवी टीम ने 45 रनों से अपने नाम किया. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच 19 जनवरी और पांचवां और आखिरी मुकाबला 21 जनवरी खेला जाएगा.