CRICKET

VIDEO: KL राहुल ने दिखाई दरियादिली, जीत के बाद रिंकू-सुदर्शन को सौंपी ट्रॉफी, बच्चों को बांटे पैड्स

India tour of South Africa, 2023-24: दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच पार्ल के बोलैंड पार्क (Boland Park, Paarl) में एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा और फाइनल मुकाबला खेला गया। दक्षिण अफ़्रीकी टीम (South Africa Cricket Team) के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के शतक के बूते निर्धारित ओवर्स में 296 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 218 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबले के साथ-साथ सीरीज भी गंवा दी है। आपको बता दें टीम इंडिया ने 2018 में आखिरी बार अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती थी

South Africa vs India, 3rd ODI

साउथ अफ्रीका के द्वारा बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू कर रहे रजत पाटीदार ने आते ही आक्रामक शॉट खेलना शुरू किया। सलामी बल्लेबाज रजत ने 16 ने गेंदों पर ताबड़तोड़ 22 रन बनाये| रजत की पारी में में 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। दूसरे छोर पर खड़े साईं सुदर्शन 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। 49 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद कप्तान केएल राहुल ने संजू सैमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की अहम साझेदारी की। कप्तान केएल राहुल कुछ खास नहीं कर सके और 21 रन बनाकर वियान मुल्डर का शिकार बने।

Imageसंजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ शानदार शतकीय साझेदारी की। सैमसन और तिलक दोनों के बीच 116 रनों की शतकीय साझेदारी हुई|फिफ्टी जड़ने के बाद तिलक वर्मा 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद संजू सैमसन ने अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया। संजू सैमसन ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 114 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 108 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। अंत में रिंकू सिंह के ताबड़तोड़ 38 रन और वॉशिंटन सुन्दर के 14 रनों के चलते भारतीय टीम ने 296/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए ब्यूरन हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट, नांद्रे बर्गर को 2 विकेट और लिजाड विलियम्स, वियान मुल्डर व केशव महाराज को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

297 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की। अफ़्रीकी सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स और टोनी डे जॉर्जी के बीच पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। सलामी बल्लेबाज हेंड्रिक्स 19 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। अक्षर पटेल ने 2 रनों के निजी स्कोर पर रासी वैन डर डूसेन को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए कप्तान मार्करम और जॉर्जी ने 65 रन जोड़े| जॉर्जी ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 87 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 81 रन बनाए। कप्तान मार्करम ने 36 रनों के योगदान दिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए। आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 सफलता हाथ लगी तो 1-1 विकेट अक्षर पटेल और मुकेश कुमार के नाम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *