कौन हैं टोनी डी जॉर्जी? जिन्होने भारत से छीनी जीत, मां ने अकेले संघर्ष कर बनाया क्रिकेटर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 21 दिसम्बर को खेला जायेगा. सीरीज़ का पहला मैच टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता था. वहीं दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई है. दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी रहे थे. जिन्होने अपने करियर का पहला शतक बनाते हुए 119 रन की पारी खेली थी. जार्जी ने इस पारी में 122 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 6 छक्के लगाए थे.
कौन हैं टोनी डी जॉर्जी?
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत के हीरो रहे जॉर्जी साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हैं. जार्जी को साउथ अफ्रीकी टीम नें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा है. पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक के संन्यास लेने के बाद जार्जी को वनडे टीम में मौका मिला. अपना चौथा वनडे खेल रहे जार्जी ने मौके पर चौका मारते हुए शतकीय पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया.
कौन हैं टोनी डी जॉर्जी? जिन्होने भारत से छीनी जीत, मां ने अकेले संघर्ष कर बनाया क्रिकेटर
साउथ अफ्रीका के लिए वह दो टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं जिसमें एक अर्धशतक उनके नाम है. जॉर्जी का यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है. उनकी मां ने उन्हें पालने के लिए काफी संघर्ष किया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मां नताशा ने उन्हें अकेले पाला है और इसलिए जॉर्जी अपनी मां के लिए काफी कुछ करना चाहते हैं.
जॉर्जी ने अंडर-16 स्तर से ही सुर्खिया बटोरनी शुरू कर दी थीं. यहां से वह अपने देश की अंडर-19 टीम में पहुंचे और 2016 में उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की. इसी साल उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और लिस्ट-ए डेब्यू भी किया. यहां से वह लगातार घरेलू क्रिकेट में कमाल करते रहे और सेलेक्टर्स की नजरों में रहे. 18 मार्च 2003 को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था.