SKY ने रचा इतिहास, धोनी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, कोहली की बराबरी की, बने नम्बर 1 कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव जबर्दस्त लय में नजर आए. मैच के दौरान कभी लगा ही नहीं कि वह भारत नहीं बल्कि अफ्रीकी जमीं पर शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने ब्लू टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 155.56 की स्ट्राइक रेट से 56 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं तीन बेहतरीन छक्के निकले.
सूर्यकुमार यादव ने मैच के दौरान एक खास उपलब्धि भी प्राप्त की. वह टी20 फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी जमीं पर बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि देश के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम दर्ज था. 16 साल पहले यानी साल 2007 में माही ने बतौर कप्तान ब्लू टीम के लिए अफ्रीकी जमीं पर 45 रन की पारी खेली थी.
हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने अब महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने बीते कल बतौर कप्तान 56 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. यह उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 17वां अर्धशतक भी रहा.
सूर्यकुमार यादव के टी20 में 2000 रन हुए पूरे:
पोर्ट एलिजाबेथ में खेली गई उम्दा पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में 56 पारियों का समय लगा है.
सूर्यकुमार यादव से पहले विराट कोहली ने भी इस खास उपलब्धि को 56 पारियों में प्राप्त की थी. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने यह कारनामा 52-52 पारियों में हासिल किया था.