CRICKET

WWW..6644.. आंद्रे रसेल का तांड़व, 207 के स्ट्राइक रेट से खेली विनिंग पारी, 3 विकेट भी लिए

वेस्टइंडीज ने आंद्रे रसेल के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है. ब्रिजटाउन में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. इस तरह कैरेबियन टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. रसेल ने दो साल से अधिक समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए 3 विकेट लेने के साथ ही 14 गेंदों पर नाबाद 29 रन की पारी खेली. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

टॉस जीत कर वेस्टइंडीज ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने सभी विकेट खोकर 171 रन बनाए. वहीं 172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 11 बॉल शेष रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ ने 3-3 विकेट लिए.

इंग्लैंड को ओपनर फिल साल्ट और कैप्टन जोस बटलर ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई. साल्ट ने 20 गेंदों पर 40 रन और जोस बटलर ने 39 रन बनाए. इन दोनों के अलावा लियम लिविंगस्टन ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए.

वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ ने 3-3 विकेट लिए. आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 और जोसेफ ने 3.3 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए. इन दोनों के अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए. वहीं अकील हुसैन और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिए.

वेस्टइंडीज ने पावर प्ले में 1 विकेट खोकर 59 रन बनाए. वेस्टइंडीज को पहला झटका 32 रन पर लगा. ओपनर ब्रैंडन किंग 12 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद काइल मायर्स और साइ होप ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला. मायर्स ने 21 गेंदों पर 35 रन और होप ने 30 गेंदों पर 36 रन बनाए. इन दोनों के अलावा रोवमेन पावेल ने 15 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद ने 3 विकेट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *