बेबी बाबर आजम के शतक में उड़ा भारत, एशिया कप में पाकिस्तान ने रौंदा, सचिन की तूफानी पारी गयी बेकार
ACC U19 Asia Cup, 2023: अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup, 2023) में पाकिस्तान ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है। दुबई के आईसीसी अकादमी मैदान (ICC Academy Ground, Dubai) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नौ विकेट खोकर 50 ओवर में 259 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान ने 47 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से अजान अवैस ने 105 रन और कप्तान साद बेग ने 68 रन की नाबाद पारी खेली। सलामी बल्लेबाज शमैल हुसैन आठ रन और दूसरे ओपनर शाजेब खान 63 रन बनाकर आउट हुए थे।
India U19 vs Pakistan U19, Group A
इससे पहले India U19 vs Pakistan U19, Group A मैच में भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 62 रन आदर्श सिंह ने बनाए। इनके अलावा उदय सहारन ने 60 और सचिन दास ने 58 रन का योगदान दिया। अर्शिन कुलकर्णी 24 और रूद्रा पटेल एक रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान के कप्तान साद बैग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही| पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। आमिर हसन और उबैद शाह ने दो-दो विकेट लिए। वहीं अराफत मिन्हास ने एक विकेट झटका। वहीं टीम इंडिया की तरफ से अभिषेक ने दो विकेट चटकाए|