CRICKET

Vijay Hazare Trophy: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने खेली तूफानी पारी, रजत ने की छक्कों की बारिश, साहा हुए फ्लॉप

Vijay Hazare Trophy 2023: विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) में 29 नवंबर को चौथा राउंड खेला गया. चौथे राउंड के तहत टूर्नामेंट कई जबरदस्त मुकाबले हुए. चौथे रौद में हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके. वहीं तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मैच जिताऊ अर्धशतक जड़ा।.

Kerala vs Tripura, Round 4, Group A (केरल vs त्रिपुरा)

अलुर (KSCA Cricket (3) Ground, Alur) में खेले गये मुकाबले में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में 231 रन बनाये. केरल की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सबसे अधिक 58 रन बनाये. जवाब में त्रिपुरा 27.5 ओवर में 112 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. त्रिपुरा के लिए रजत ने सबसे अधिक 5 छक्के जड़ते हुए 46 रन बनाये.

Baroda vs Tamil Nadu, Round 4, Group E (बड़ौदा vs तमिलनाडु)

मैच में पहले खेलते हुए तमिलनाडु की टीम 33.3 ओवर में 162 रन ही बनाकर सिमट गयी. तमिलनाडु की तरफ से कप्तान दिनेश कार्तिक के सबसे अधिक 68 रनों का योगदान दिया. बड़ौदा की तरफ से मेरिवाला ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. जवाब में बड़ौदा ने 124 के स्कोर तक अपने सभी विकेट गंवा दिए और मुकाबला हार गई. तमिलनाडु की तरफ से टी नटराजन ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *