CRICKET

न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने लुटाए एक ओवर में 77 रन!, लगे 5 चौके 8 छक्के

क्या आप जानते हैं एक ओवर में सबसे ज्यादा कितने रन बने हैं? ज्यादातर लोगों का जवाब रहेगा कि 36 रन या अधिक से अधिक 40 रन. लेकिन यह आंकड़ा सही जवाब से काफी दूर होगा. साल 2018 में न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट में विलियम लुडिक नाम के एक गेंदबाज ने लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में 43 रन लुटा दिए थे. लेकिन फिर भी यह एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड नहीं है. सही जवाब है 77 रन. यह कमाल हुआ था साल 1990 में. जगह थी न्यूजीलैंड. जिसने बॉलर के ओवर में ऐसा हुआ उसका नाम है बर्ट वांस. उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से चार टेस्ट मैच भी खेले थे.

बर्ट वांस ने शेल ट्रॉफी में वेलिंगटन की तरफ से खेलते हुए केंटरबरी के खिलाफ एक ओवर में 77 रन लुटाए थे. इस मुकाबले में वेलिंगटन को खिताब जीतने के लिए जीत की जरूरत थी. उन्होंने मैच के आखिरी दिन केंटरबरी के सामने 59 ओवर में जीत के लिए 291 रन का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए केंटरबरी ने 108 रन पर आठ विकेट गंवा दिए. लेकिन विकेट कीपर बल्लेबाज ली जर्मन और 10वें नंबर के खिलाड़ी रोजर फॉर्ड ने अच्छी साझेदारी की और विकेटों की पतझड़ को रोका.One over, 77 runs!

विकेट का लालच प़ड़ा महंगा
ऐसे में वेलिंगटन के कप्तान इर्विन मैकस्वीनी ने वांस को गेंद थमाई. वांस बॉलिंग नहीं करते थे और स्पेशलिस्ट बल्लेबाज थे. उन्होंने यह कदम बल्लेबाजों को ललचाने और इस तरह विकेट निकालने के लिए उठाया था. वांस ने जब बॉलिंग शुरू की जब केंटरबरी का स्कोर आठ विकेट पर 196 रन था. उनके ओवर की पहली 17 गेंदों में से केवल एक सही रही. बाकी सब एक्स्ट्रा में शामिल हुईं. उन्होंने एक के बाद एक कई फुल टॉस डालीं.

जर्मन ने इसका पूरा फायदा लिया और बड़े शॉट्स लगाए. एक समय तो उन्होंने लगातार पांच छक्के जड़ दिए थे. उन्होंने ओवर की छठी गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया. जर्मन ने इस ओवर में आठ छक्के और पांच छक्के लगाए और अपने स्कोर में 70 रन जोड़े. वहीं फॉर्ड ने पांच रन लिए. इस ओवर में इस तरह 0444664614106666600401 कुल 77 रन बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *