लेडी हिटमैन हरमनप्रीत ने टी 20 को बनाया टेस्ट, धीमी पारी खेल टीम को हराया मैच, हेली मैथ्यूज की पारी बेकार
Womens Big Bash League 2023: WBBL में 12 नवंबर को डबल हेडर के तहत दो मुकाबले खेले गये। पहले मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी थंडर (PS-W vs ST-W) को शिकस्त देकर बड़ी जीत दर्ज की। वहीं मेलबर्न (Junction Oval, Melbourne) में खेले गये दूसरे मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को मेलबर्न स्टार्स (MR-W vs MS-W) के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा।
मेलबर्न रेनेगेड्स vs मेलबर्न स्टार्स, मैच 37
मुकाबले (Melbourne Renegades Women vs Melbourne Stars Women, 37th Match) में मेलबर्न स्टार्स को 4 रन हार का मुंह देखना पड़ा। मैच में पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवर में 144/5 का स्कोर खड़ा किया। मैच में मेलबर्न स्टार्स की टीम के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों में 67 रन बनाये। वहीं एनाबेल सदरलैंड ने 16 गेंदों में 24 रन का योगदान दिया। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सारा कोयट ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 140/6 का स्कोर बनाया। टीम के लिए हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये| हालांकि हरमनप्रीत कौर ने 39 गेंदें खेली और उनकी पारी काफी धीमी रही। वहीं टैमी ब्यूमोंट ने 33 और कप्तान हेली मैथ्यूज ने 32 रनों का योगदान दिया। Melbourne Renegades Women vs Melbourne Stars Women, 37th Match में Melbourne Renegades की टीम आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन नहीं बना पाई और मुकाबला हार गई।