CRICKET

हारा नीदरलैंड रोया पाकिस्तान, अफगानिस्तान ने दिया 440 वोल्ट का झटका, वर्ल्डकप से बाहर हुई ये 4 टीमें

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 34वें मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम को अफगानिस्तान ने 111 गेंद शेष रहते 7 विकेट से पराजित किया। मुकाबले (Netherlands vs Afghanistan, 34th Match) में पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई| जवाब में अफगानिस्तान टीम ने 31.3 ओवर में 03 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (3/28) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की पूरी टीम 46.3 ओवर में 179 रन बनाकर सिमट गई। नीदरलैंड की तरफ से साइब्रैंड एंजेलब्रेक्ट ने सबसे अधिक 58 रनों की पारी खेली। वहीं अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किये। इसके अलावा दो विकेट नूर अहमद और एक विकेट स्पिनर मुजीब उर रहमान को हासिल किया। नीदरलैंड के चार खिलाड़ी मैच में रन आउट हुए।

जवाब में अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। नीदरलैंड की टीम ने महज 27 रन पर पहला और 55 रन पर टीम को दूसरा झटका लगा। इसके बाद जबरदस्त फॉर्म में चल रहे रहमत शाह ने एक बार फिर शानदार फॉर्म जारी रखा और 52 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला। उसके बाद आखिर में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 56 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 181 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

नीदरलैंड को रौदने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है। वहीँ पॉइंट्स के मामले में अफगान टीम पाकिस्तान से आगे निकल गई है। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम चार जीत दर्ज कर चुकी है। पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए अफगानिस्तान टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *