IPL 2022 में बिना मैच खेले करोड़पति बने ये 3 तीन क्रिकेटर, नंबर 1 की उम्र है महज 19 साल
आईपीएल (IPL 2022) का सफ़र गुजरात की जीत के साथ खत्म हुआ. IPL 2022 में कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं अर्जुन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी डेब्यू के लिए तरसते नजर आये. आईपीएल (IPL 2022) में किम खिलाडी ऐसे रहे जिन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला. आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल 2022 में बिना कोई मैच खेले एक करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की.
1- राजवर्धन हंगरेगकर – 1.5 करोड़ (चेन्नई सुपर किंग्स )
आईपीएल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में इस तेज गेंदबाज का बेस प्राइज 30 लाख रूपये था. 19 वर्षीय दाएं हाथ के इस गेंदबाज को खरीदने के लिए लखनऊ, चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबला देखने को मिला. आखिर में सीएसके ने हंगरेगकर को 1.5 करोड़ रूपये में खरीदकर अपने खेमे का हिस्सा बनाया. 140 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से गेंदबाजी करने वाले हंगरेगकर को आईपीएल के इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
2- जयंत यादव- 1.7 करोड़ (गुजरात टाइटंस)
आईपीएल के 15वें संस्करण में 32 वर्षीय इस गेंदबाज का बेस प्राइस एक करोड़ रूपये था. आईपीएल ऑक्शन के दौरान गुजरात ने 1.7 करोड़ की बोली लगाकर यादव को खरीद लिया. पुरे टूर्नामेंट के दौरान जयंत को टीम में मौका नहीं मिला.
2- डोमिनिक ड्रेक्स- 1.1 करोड़ (गुजरात टाइटंस)
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी ने 24 वर्षीय इस खिलाड़ी को 1.1 करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्च करके अपने खेमे का हिस्सा बनाया. इस साल भी ड्रेक्स बिना कोई मैच खेले आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे. आपको बता दें आईपीएल 2021 में ड्रेक्स को सीएसके ने सैम करन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया था. आईपीएल 2021 में भी डोमिनिक ड्रेक्सको डेब्यू करने का अवसर नहीं मिला था.