बॉलीवुड के वो 7 डायलॉग जो इन क्रिकेटर्स पर बिल्कुल फिट बैठते हैं, देखें रोहित व कोहली का डायलॉग
क्रिकेट जगत में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने शानदार प्रदर्शन कर दुनिया में बहुत नाम भी कमाया है। क्रिकेट और बॉलीवुड के रिश्ता बहुत पुराना रहा है| क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादी भी कर चुके हैं|
बॉलीवुड की फिल्मों के कई डायलॉग है जो इनके ऊपर बिलकुल फिट बैठते है| कुछ ऐसे ही मशहूर डायलॉग के बारे में बताने जा रहे है जो इन खिलाड़ियों के लिए ही बने है।
सबसे पहले बात करते है मोहम्मद सिराज की ये अपने तगड़े प्रदर्शन से भारतीय टीम में अपनी खास पहचान बना रहे है इनके ऊपर ‘लक बाई चांस’ का डायलॉग ‘मौके मिलते नहीं, बनाये जाते हैं, कामयाबी हम तक नहीं आती हमें कामयाबी तक जाना होता है’ बिल्कुल इनके ऊपर फिट बैठता है
भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाज़ी की समझना बिलकुल नामुमकिन है इनके ऊपर ‘डॉ’न’ मूवी का डायलॉग ‘डॉ’न को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’ बिलकुल फिट बैठता है।
महेंद्र सिंह धोनी पर बॉलीवुड फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई’ का मशहूर डायलॉग ‘हिम्मत बताई नही, दिखाई जाती है’ बना है। धोनी क्रिकेट जगत में अपनी कीपिंग और बल्लेबाजी से कई अद्भुत रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं|
वेस्टइंडीज के तूफानी खिलाड़ी क्रिस गेल Chris Gayle (क्रिस गेल) पर सलमान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ का मशहूर डायलॉग ‘मेरी एक खासियत है कि मैं मा’रता कम हूं, घ’सी’टता ज्यादा हूं’ ये डायलॉग सबसे ज्यादा फिट बैठता है।
सुरेश रैना Suresh Raina (सुरेश रैना) जो शार्ट गेंद को सही से नहीं खेल पाते है Suresh Raina (सुरेश रैना) पर बॉलीवुड का एक डायलॉग ‘अब क्या बच्चे की जान लेगा’ बिलकुल फिट बैठता है।
सुनसान राहों पर हर जुल्म मिटाने को एक मसीहा निकलता है जिसे लोग शहंशाह कहते हैं. यहां हारे मैच में जीते दिलाने के लिए मसीहा के तौर पर सामने आते हैं कोहली|
ये ढाई किलो का हाथ जिसपर पड़ता है वो उठता नहीं उठ जाता है, ये डायलॉग रोहित पर फिट बैठता है क्योंकि जब उनका बल्ला चलता है विपक्षी टीम के साथ यही होता है|