CRICKET

25 गेंद पर शतक, 40 गेंद पर 163 रन, अफ़्रीकी बैटर ने 10 ओवर के मैच में मचाई तबाही, 23 छक्के जड़ रचा इतिहास

European Cricket Championship: यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप (European Cricket Championship) में ग्रुप डी के पांचवें मुकाबले (Hungary vs Turkey) में हंगरी का सामना तुर्की (Turkey) की टीम से हुआ। मुकाबले (Hungary vs Turkey) में तुर्की के विरुद्ध हंगरी को 131 रनों की बड़ी जीत हासिल हुई। हंगरी की जीत में दक्षिण अफ्रीकी मूल के बल्लेबाज ल्यूस डु प्लूय (Leus du Plooy) का अहम योगदान रहा|

दक्षिण अफ्रीकी मूल के बल्लेबाज ल्यूस डु प्लूय (Leus du Plooy) ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीकी मूल के बल्लेबाज ल्यूस डु प्लूय (Leus du Plooy) की पारी की मदद से हंगरी ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 220/1 का स्कोर खड़ा किया| यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप में किसी भी टीम का सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय स्कोर भी है। जवाब में तुर्की की टीम पूरे ओवर खेलकर सिर्फ 89/7 का ही स्कोर बना पाई और मुकाबला गंवा दिया।

ल्यूस डु प्लूय ने शतक जड़ते हुए कई रिकॉर्ड बना डाले| दक्षिण अफ्रीकी मूल के बल्लेबाज ल्यूस डु प्लूय (Leus du Plooy) ने तुर्की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। टॉस जीतकर तुर्की ने पहले गेंदबाजी चुनी और उनका फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। हंगरी की शुरुआत जबरदस्त रही और प्लूय ने कप्तान विनोथ रवीन्द्रन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 178 रन जोड़े।

कप्तान और सलामी बल्लेबाज रवीन्द्रन ने 18 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के की मदद से 45 रन बनाये। वहीं, प्लूय ने सबसे पहले 25 गेंदों में टी10 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा और इसके बाद 40 गेंदों में 23 छक्के और 4 चौके जड़ते हुए 163 रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीकी मूल के बल्लेबाज ल्यूस डु प्लूय (Leus du Plooy) का 407.50 का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट रहा।

हंगरी के लिए अपनी इस तूफानी पारी से ल्यूस डु प्लूय ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी अपने नाम कर लिया| दक्षिण अफ्रीकी मूल के बल्लेबाज ल्यूस डु प्लूय (Leus du Plooy) ने इस मामले में गुरविंदर बाजवा का रिकॉर्ड तोड़ा। बाजवा ने 2021 में 45 गेंदों में नाबाद 156 रन बनाये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *