आखिरी साँस तक लड़ी नीदरलैंड, 27 साल बाद जीता पाकिस्तान, पॉइंट टेबल में हुआ उलटफेर, ये बना मैन ऑफ द मैच
ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में नीदरलैंड्स को 81 रनों से हराया| इस तरह से पाकिस्तान ने जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत हुई। मैच (Pakistan vs Netherlands, 2nd Match) में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 रन बनाकर ऑल आउट हुई| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम पाक गेंदबाजी के समक्ष 41 ओवर में सिर्फ 205 रन बना सकी। नीदरलैंड्स की तरफ से बास डी लीड ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया| डी लीड ने पहले गेंदबाजी में चार विकेट लेने के बाद बैटिंग के दौरान 67 रनों की बढ़िया पारी भी खेली।
Pakistan vs Netherlands, 2nd Match
नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| पहले खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 10वें ओवर में 38 के स्कोर तक पाकिस्तान के तीन विकेट गिर गये। इमाम-उल-हक 15, फखर ज़मान 12 और बाबर आज़म सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
इसके बाद मोहम्मद रिज़वान ने सऊद शकील के साथ मिलकर टीम को संभाला| शकील और रिजवान ने चौथे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 68-68 रनों की पारी खेली। सऊद शकील और रिज़वान के अलावा इफ्तिखार अहमद (9) सस्ते में आउट हो गये।
मोहम्मद नवाज़ (39) ने शादाब खान (32) के साथ पाक की तरफ से सातवें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी निभाई| 44वें ओवर में 252 के ही स्कोर पर दो गेंदों में दो विकेट (शादाब खान और हसन अली) लेकर नीदरलैंड की टीम ने फिर से मैच में वापसी की। 47वें ओवर में 267 के स्कोर पर पाकिस्तान को नौवां झटका लगा और मोहम्मद नवाज़ रन आउट हुए। हारिस रउफ (16) और शाहीन अफरीदी (13*) ने आखिर में कुछ आकर्षक शॉट्स खेले और टीम को 280 के पार पहुंचाया पारी 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर हारिस के आउट होते ही पाकिस्तान की ऑल आउट हो गई।
मैच (Pakistan vs Netherlands, 2nd Match) नीदरलैंड्स की तरफ से बास डी लीड ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। उनके अलावा कॉलिन एकरमैन ने दो विकेट लिए और आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरन एवं लोगान वैन बीक ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम के पहले दो विकेट 12वें ओवर में 50 के स्कोर तक गिर गये। बास डी लीड ने इसके बाद विक्रमजीत सिंह के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रनों की शानदार साझेदारी निभाई।
सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने 67 गेंदों में 04 चौके और छक्का जड़ते हुए 52 रनों की पारी खेली। 27वें ओवर में 133 के स्कोर पर हारिस रउफ ने तेजा निदिमानुरु (5) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (0) को आउट पाक की मैच में जबरदस्त वापसी कराइ। 33वें ओवर में 158 के स्कोर पर साकिब ज़ुल्फ़िकार (10) भी पवेलियन लौट गये। बास डी लीड 68 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 67 रन बनाकर आउट हुए।
लोगान वैन बीक ने 28 रनों की नाबाद पारी खेलकर नीदरलैंड को 200 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए| वहीं हसन अली ने 2 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़ और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।