हारकर भी मालामाल हुई ये 3 टीमें, फाइनल में BCCI ने की करोड़ो की बारिश, देखें किस टीम को मिला कितना पैसा
आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने अपने नाम किया. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को खिताबी मुकाबले में सात विकेट से हराकर गुजरात (Gujarat Titans) चैम्पियन बना. पहली बार आईपीएल में शामिल की गयी गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 ट्रॉफी जीती. अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाने वाली गुजरात (Gujarat Titans) दूसरी टीम बन गयी है.
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस कारनामे को अंजाम दिया था. आईपीएल के फाइनल में टीमों और खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की गयी. फाइनल में गेंद व बल्ले से धमाल मचाने वाले हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच चुने गए. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की भी मोटी कमाई हुई.
देखें किस टीम को मिली कितनी धनराशि-
आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले. वहीं फाइनल हारने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 13 करोड़ रुपये मिले.
IPL 2022 Prize Winner List:
Gujarat Titans: 20 cr
Rajasthan Royals: 13cr
Royal Challenger Banglore: 7 cr
Lucknow Supergiants: 6.5cr#CricketTwitter #Cricket #IPL2022 #IPLFinals— CricInformer (@CricInformer) May 30, 2022
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर) के सफर का अंत IPL 2022 में तीसरे नंबर की टीम के तौर पर हुआ. RCB को ईनाम के तौर पर 7 करोड़ रुपये मिले. वहीं चौथे नंबर पर रही लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की तिजोरी में साढ़े 6 करोड़ रुपये आए.
देखें किस खिलाडी को कौनसा इनाम मिला-
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैचः डेविड मिलर
गेम चेंजर ऑफ द मैचः हार्दिक पांड्या
सबसे ज्यादा छक्केः यशस्वी जयसवाल
पावर प्लेयर ऑफ द मैचः ट्रेंट बोल्ट
मोस्ट वैल्यूएबल एसेट ऑफ द मैचः हार्दिक पांड्या
फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द मैचः लॉकी फर्गुसन
सबसे ज्यादा चौकेः जोस बटलर
प्लेयर ऑफ द मैचः हार्दिक पांड्या
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजनः उमरान मलिक, 10 लाख रुपये
सिक्सेज ऑफ द सीजनः जोस बटलर, 10 लाख रुपये
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजनः दिनेश कार्तिक (टाटा पंच कार जीती)
गेम चेंजर ऑफ द सीजनः जोस बटलर
फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द सीजनः लॉकी फर्गुसन, 10 लाख रुपये
फोर्स ऑफ द सीजनः जोस बटलर, 10 लाख रुपये
पर्पल कैपः यजुवेंद्र चहल, 10 लाख रुपये
ऑरेन्ज कैपः जोस बटलर, 10 लाख रुपये
बेस्ट कैच ऑफ द सीजनः एविन लुइस, 10 लाख रुपये
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयरः जोस बटलर, 10 लाख रुपये