CRICKET

20 छक्के-64 चौके 691 रन, वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने पाक को रौंदा, विलियमसन-रविन्द्र की धांसू पारी

ICC Cricket World Cup Warm-up Matches 2023: भारत की सरजमी पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आगाज आधिकारिक रूप से हो चुका है। ICC Cricket World Cup 2023 की शुरुआत में 3 वार्म-अप मुकाबले आयोजित किये गये। वार्मअप मैचों का पहला मुकाबला बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ खत्म किया| वहीं दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच दूसरा अभ्यास मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। कल के तीसरे और अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को एक हाईस्कोरिंग मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त दी। पाकिस्तान द्वारा दिए गए 346 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने 44वें ओवर में ही हासिल कर जीत दर्ज की।

New Zealand vs Pakistan, 3rd Warm-up game

मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पाक टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक (1 रन) और अब्दुल्लाह शफीक (14 रन) टीम को अच्छी शुरुआत देने में विफल रहे। हालांकि इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की अहम साझेदारी हुई। कप्तान बाबर ने 84 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 80 रनों की अहम पारी खेली, जबकि मोहम्मद रिजवान में 9 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 103 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए।

आखिर में सौद शकील ने 5 छक्के जड़ते हुए 75 रनों की जबरदस्त पारी खेली और टीम का स्कोर 300 के पार पहुँचाया। इन सभी की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 345/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम के लिए मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पहली गेंद पर हसन अली का शिकार बने| वहीं वापसी कर रहे कप्तान केन विलियमसन ने 54 रनों की पारी खेली| 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आये डेरिल मिचेल ने 59 रनों का योगदान दिया।

दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाज रचिन रविन्द्र ने 72 गेंदों पर 16 चौके और 1 छक्के के साथ 97 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। अंत में कीवी टीम को मार्क चैपमैन ने मुकाबला 38 गेंद पहले जीता दिया। चैपमैन ने 41 गेंदों पर ताबड़तोड़ 65 रन बनाये और उनका साथ जिम्मी निशम ने दिया। पाकिस्तान के लिया उस्मा मीर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *