CRICKET

36 चौके 20 छक्के और 416 रन… WC से पहले साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया का निकाला दम

ऑस्ट्रेलिया दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक है. टीम ने सबसे अधिक 5 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. कंगारू टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. मेजबान टीम ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. वनडे इतिहास की बात करें, तो सिर्फ तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 400 से अधिक रन बने हैं. 2 बार यह कारनामा साउथ अफ्रीका ने ही किया है.

मैच में साउथ अफ्रीका के बैटर्स ने 20 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ दूसरी बार किसी टीम ने एक पारी में 20 छक्के जड़े हैं. इससे पहले 2018 में नॉटिंघम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के बैटर्स ने 21 छक्के उड़ाए थे. साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 83 गेंद पर 210 के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए. वे 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. पारी में उन्होंने 13 चौका और 13 छक्का जड़ा. यानी 130 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बनाए. वहीं आईपीएल में हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम गुजरात टाइटंस से खेलने वाले डेविड मिलर ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली. 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले साउथ अफ्रीका ने सभी विरोधी टीमों को चेतावनी दे दी है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने 45 गेंद पर 182 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 82 रन बनाए. 6 चौका और 5 छक्का जड़ा. मिलर और हेनिरक क्लासे ने 5वें विकेट के लिए 94 गेंद पर 222 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की. क्लासेन की अंतिम गेंद पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा बेहद महंगे साबित हुए. उन्होंने 10 ओवरों में 113 रन लुटाए. यह वनडे इतिहास का किसी गेंदबाज का सबसे महंगा ओवर है. उन पर बल्लेबाजों ने 9 छक्के और 8 चौके जड़े.

साउथ अफ्रीका की ओर से ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 45 और रीजा हेंडरिक्स ने 28 रन बनाए. नंबर-3 पर उतरे रासी वान डर डुसेन ने 65 गेंद पर 62 रन बनाए. 7 चौका और 2 छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोस हेजलुवड सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 79 रन देकर 2 विकेट लिए. 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे है. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम यह मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी. साउथ अफ्रीका के बैटर्स ने अंतिम 18 ओवरों में 259 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *