CRICKET

IND-IRE: इन्द्रदेव ने बचाई टीम इंडिया की लाज, 2 गेंदों पर 2 विकेट खोकर 2 रन से जीती, 19वां ओवर बना काल

India tour of Ireland, 2023: डब्लिन (The Village, Dublin) में खेले गए 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (IND vs IRE) के पहले टी 20 (Ireland vs India, 1st T20I) में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 2 रनों के अंतर से पराजित किया। मैच (Ireland vs India, 1st T20I) में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 139/7 रन का स्कोर खड़ा किया|

जवाब में बारिश के कारण खेल रुकने से पहले तक भारत ने 6.5 ओवर 47/2 का स्कोर बना लिया था| बारिश के खलल डालने के समय डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर टीम इंडिया 2 रन आगे थी। बारिश के कारण खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया औरDLS नियम के तहत भारत को विजेता घोषित कर दिया गया। टीम इंडिया के नए कप्तान जसप्रीत बुमराह (2/24) को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| पहले गेंदबाजी करने आये भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने खुद ही पहले ओवर में ही अपने फैसले सही ठहराया| बुमराह ने पहले ही ओवर में आयरलैंड को पांच गेंदों में ही दो झटके दिए। बुमराह ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज एंड्रू बैलबर्नी को चलता किया जो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये टकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए| पहले ओवर के बाद ही मेहमान आयरिश टीम का स्कोर 4/2 हो गया। हैरी टेक्टर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर 27 के स्कोर पर डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। कप्तान पॉल स्टर्लिंग के बल्ले से 11 रन आये। जॉर्ज डॉकरेल के रूप में आयरलैंड को 31 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा और वह 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

निचेल क्रम में मैकार्थी डटे रहे और आखिरी ओवर में कुछ बड़े शॉट खेलकर अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। मैकार्थी ने 33 गेंदों में चार चौके और 04 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाये। वहीं गेंदबाज क्रेग यंग 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट हासिल किये। वहीं महंगे साबित हुए अर्शदीप सिंह को एक सफलता हासिल हुई।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही। टीम इंडिया की नयी सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए ताबड़तोड़ 45 रन जोड़े। हालांकि सातवें ओवर में भारत को पहला झटका लगा और जायसवाल लंबा शॉट खेलने के चक्कर में 23 गेंदों में 24 रन बनाकर क्रेग यंग का शिकार बने।

इसी ओवर की अगली गेंद पर तिलक वर्मा भी खाता खोले बिना ही आउट हो गये, वहीं सैमसन ने हैट्रिक होने से रोकी| भारत को एक ही ओवर में दो झटके लग गए। इसी ओवर में बारिश भी शुरू हो गयी और खेल रोक दिया गया। बारिश की खलल की वजह से खेले रोके जाने के समय ऋतुराज 16 गेंदों में नाबाद 19 और संजू सैमसन 1 रन बनाकर नाबाद थे। आयरलैंड के लिए क्रेग यंग ने दो विकेट हासिल किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *