CRICKET

666666 ..11 छक्के-28 चौके, पृथ्वी शॉ ने 129 गेंद पर ठोका दोहरा शतक, इंग्लैंड में वनडे में 244 रन बना रचा इतिहास

Prithvi Shaw Double Century,Northamptonshire vs Somerset, Group B: इंग्लैंड में खेले जा रहे इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप में पृथ्वी शॉ ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। शॉ ने इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे कप (England Domestic One-Day Cup 2023) में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

मैच (Northamptonshire vs Somerset, Group B) में पृथ्वी ने ओपनिंग करते हुए महज 129 गेंदों में डबल सेंचुरी ठोक डाली। इसमें पहले 100 रन पृथ्वी ने 81 गेंदों में जड़े, जबकि दूसरे 100 महज 48 गेंदों में बना डाले। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी आखिरी ओवर तक 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते रहे।

मैच (Northamptonshire vs Somerset, Group B) में शॉ ने 153 गेंदों में 28 चौके-11 छक्के जड़ते हुए 244 रन बनाये। पृथ्वी शॉ को 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर डैनी लैंब ने जॉर्ज थॉमस के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पृथ्वी इस शानदार पारी में 219 मिनट तक मैदान में रहे। गौरतलब है कि ये शॉ के लिस्ट ए करियर का सबसे बड़ा स्कोर है।

शॉ धमाकेदार बल्लेबाजी के बूते नॉर्थम्पटनशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 415 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मैच (Northamptonshire vs Somerset, Group B) में सैम व्हाइटमैन ने 54, रिकार्डो वास्कॉन्सेलोस ने 47 और एमिलियो गाय ने 30 रनों का योगदान दिया। समरसेट की तरफ से ब्रुक्स ने 03 विकेट, Danny Lamb ने दो विकेट और थॉमस ने एक विकेट चटकाया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *