666..स्मृति मंधाना के बल्ले के तूफ़ान से दहली अंग्रेजों की सरजमी, आखिरी गेंद पर हारी टीम, रच डाला इतिहास
The Hundred Womens Competition 2023: स्मृति मंधाना का बल्ला इंग्लैंड में खेली जा ररही द हंड्रेड विमेंस कम्पीटीशन 2023 में जमकर धमाल मचा रहा है। द हंड्रेड महिला (The Hundred Womens Competition 2023) टूर्नामेंट में मंधाना के बल्ले से एक और फिफ्टी निकली। सदर्न ब्रेव टीम का हिस्सा मंधाना ने 42 गेंदों का सामना कर नाबाद 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। स्मृति ने अपनी पारी में 11 शानदार चौके लगाये। हालांकि फिफ्टी जड़ने के बावजूद मंधाना वेल्श फायर के खिलाफ अपनी सदर्न ब्रेव को जीत दिलाने में नाकाम रही| इस सब के बावजूद स्मृति मंधाना ने टूर्नामेंट में बड़ा इतिहास रच दिया है।
स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास
स्मृति मंधाना ने द हंड्रेड महिला (The Hundred Womens Competition) में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर बनाने वाली महिला प्लेयर बन गई है। भारत की स्टार ओपनर Smriti Mandhana ने पांच बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। मंधाना ने इस मामले में भारत की जेमिमा रोड्रिग्स और डेनिएल व्याट का पछाड़ दिया है। मंधाना (Smriti Mandhana) ने इसके अलावा अपनी अर्धशतकीय पारी में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। Smriti Mandhana द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट में 500 का आंकड़ा छूने वाली पहले क्रिकेटर बन गई हैं।
Southern Brave Women vs Welsh Fire Women, 5th Match
मैच (Southern Brave Women vs Welsh Fire Women, 5th Match) में हेली मैथ्यूज की फिफ्टी की बदौलत वेल्श फायर ने 3 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 165 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सदर्न ब्रेव निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 161 रन बना सकी। अंतिम ओवर में सदर्न ब्रेव को जीत के लिए 9 रन की दरकार की थी लेकिन वेल्श फायर की गेंदबाज मैथ्यू ने अपने ओवर में सिर्फ 4 रन ही खर्च किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सदर्न ब्रेव ने दमदार शुरुआत की। मंधाना (Smriti Mandhana) और व्याट ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 96 रनो की साझेदारी की। व्याट (Danielle Wyatt) के आउट होने के बाद मंधाना ने मोर्चा संभाला। मैया बाउचियर और क्लो ट्रायॉन ने 9-9 रन का योगान दिया।