6666..कीवी विकेटकीपर ने मचाई तबाही, 315 के स्ट्राइक से कूटे रन, फ्लेचर-टर्नर भी चमके, हारी सिकन्दर की टीम
Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) में रविवार को भी कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये लीग के 7वें मैच में हरारे हरिकेंस ने डरबन कलंदर्स को 5 विकेट से शिकस्त देकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
Joburg Buffaloes vs Cape Town Samp Army, 8th Match
वहीं हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये लीग के 8वें मैच में केपटाउन सैम्प आर्मी ने जोबर्ग बफैलोज को 7 विकेट से पराजित किया| टूर्नामेंट में केपटाउन सैम्प आर्मी ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की। जबकि डरबन कलंदर्स ने बुलावायो ब्रेव्स को 25 रनों से हराया।
कल खेले गये दूसरे कुल आठवें मुकाबले में जोबर्ग बफैलोज ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 96 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद हफीज ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। युसूफ पठान ने अच्छे हाथ दिखाते हुए तेजी से 15 रन की पारी खेली| वहीं विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने 16 रन का योगदान दिया|
केपटाउन ने इस टार्गेट को सलामी जोड़ी के दम पर 7.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज तड़िवनाशे मारुमानी ने 24 गेंद पर 04 चौके और 04 छक्के जड़ते हुए 54 रन और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 18 गेंद पर 03 छक्के जड़ते हुए 35 रन बनाए।
Bulawayo Braves vs Durban Qalandars, 9th Match
वहीं 23 जुलाई को ही हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये तीसरे मैच में डरबन कलंदर्स ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 6 विकेट पर 122 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने सिर्फ 14 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। आंद्रे फ्लेचर ने भी 15 गेंद पर 34 रन बनाए। जवाब में बुलावायो ब्रेव्स 10 ओवर में 7 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। एश्टन टर्नर ने सबसे ज्यादा 32 रन और रजा ने 11 रन बनाए।