CRICKET

VIDEO:रोहित-द्रविड़ के आगे झुकाया सिर, अंगूठी व लॉकेट को चूमा, जडेजा को लगाया गले, कोहली ने जश्न से लुटी महफ़िल

West Indies vs India, 2nd Test: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध मैच के दूसरे दिन शतकीय प्रहार किया। शुक्रवार को रन मशीन कोहली ने क्वींस पार्क ओवल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 29वां और कुल 76वां शतक जमाया। भारत के बाहर कोहली का ये 4 साल बाद शतक रहा। किंग कोहली ने विंडीज के विरुद्ध शतक के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। कोहली ने अपने करियर 500वें मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

500वें मैच तक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 75 शतक जड़े थे। विंडीज के विरुद्ध West Indies vs India, 2nd Test में कोहली ने 76वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर पीछे छोड़ दिया। हालांकि इंटरनेशनल करियर (टेस्ट, वनडे, टी-20) में सर्वाधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर 100 सेंचुरी के साथ अभी भी टॉप पर हैं। वहीँ इस लिस्ट में रन मशीन विराट कोहली 76 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

वहीं फैब 4 में सर्वाधिक टेस्ट शतकों जड़ने के मामले में कोहली ने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है। फैब फॉर में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 32 शतकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। इंग्लैंड के जो रूट 30 शतक के साथ दूसरे और विराट कोहली 29 शतकों के साथ अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के नाम 28 शतक दर्ज हैं।

कोहली ने West Indies vs India, 2nd Test में शतक जड़कर एबी डिविलियर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ डीविलियर्स को पछाड़कर सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर शीर्ष पर काबिज हैं। गावस्कर ने विंडीज के खिलाफ कुल 13 शतक बनाये। साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस ने 12 शतकों के साथ दूसरे स्थान कब्ज़ा रखा हैं। कोहली ने विंडीज के खिलाफ 12वां शतक जमाकर डीविलियर्स (11 शतक) को पीछे छोड़कर कैलिस की बराबरी कर ली है।

https://twitter.com/koliesquee/status/1682400318301306881

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना शतक पूरा करने के बाद खास अंदाज में जश्न मनाया। किंग कोहली विराट ने हेल्मेट उतारकर बल्ला हवा में लहराया और युवा बल्लेबाजों के सामने सर छुकाया। इसके अलावा उन्होंने अपनी गले की रिंग और लॉकेट को चूमकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान ड्रेसिंग रूप से कप्तान रोहित शर्मा और और कोच राहुल द्रविड़ ने भी तालियां बजाकर विराट का अभिवादन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *