VIDEO: 666666.. चेन्नई के कोच के छक्कों से तूफ़ान से दहला अमेरिका, आखिरी गेंद पर हारी टीम, टूटे कई रिकॉर्ड
अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 के 5वें मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम ने टेक्सास सुपर किंग्स को करीबी मुकाबले में 6 रनों से मात दी. इसके साथ ही वाशिंगटन की टीम ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है. इस मुकाबले (Texas Super Kings vs Washington Freedom, 5th Match) में भले ही टेक्सास सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन CSK के कोच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की 76 रनों की विस्फोटक पारी ने जरूर सभी का दिल जीत लिया. सुपर किंग्स की टीम Texas Super Kings vs Washington Freedom, 5th Match में 164 रनों का पीछा करते हुए 50 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी.
मैच (Texas Super Kings vs Washington Freedom, 5th Match) ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) जब 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये. उनकी टीम टेक्सास सुपर किंग्स पर एक बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा था. मुश्किल हालत में ब्रावो ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच में पूरी तरह से वापस ला दिया था. Texas Super Kings vs Washington Freedom, 5th Match के आखिरी ओवर में सुपर किंग्स को 27 रनों की दरकार थी, लेकिन वह सिर्फ 20 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी. ब्रावो के आखिरी गेंद पर छक्का लगाये. हालांकि इस सब के बावजूद सुपर किंग्स को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Dwayne Bravo smashed 106 meter six against Nortje.
Biggest in MLC 2023!!! pic.twitter.com/zt6QrxCuM3
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 17, 2023
सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के बल्ले से 39 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी देखने को मिली. इसके अलावा टेक्सास के लिए दूसरा सर्वाधिक स्कोर मिचेल सेंटनर के बल्ले से आया. सेंटनर ने दो छक्कों की मदद से 22 रनों की पारी खेली. वाशिंगटन फ्रीडम टीम से गेंदबाजी में मार्को यान्सिन और अकील हुसेन ने 2-2 जबकि सौरभ नेत्रवाल्कर, डीन पीडएट और कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने 1-1 विकेट हासिल किया.
Texas Super Kings vs Washington Freedom, 5th Match में वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी. टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वाशिंगटन की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रनों के स्कोर खड़ा किया. गेंदबाजी में टेक्सास के लिए गेराल्ड कोएट्जे ने 2 जबकि सेंटनर, मोहसिन और ब्रावो ने 1-1 विकेट चटकाया.