VIDEO:’वाह सिराज भाई वाह’ 7 फिट ऊँची छलांग, एक हाथ से लपका कैच, मैदान में चीते सी फुर्ती से सदमे में अंपायर
West Indies vs India, 1st Test मोहम्मद सिराज: भारत-वेस्ट इंडीज के बीच डोमिनिका में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है| गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने ठोस शुरुआत दिलाई| मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभाग में शानदार प्रदर्शन कर विंडीज टीम को कोई मौका नहीं दिया| मैच (West Indies vs India, 1st Test) में मोहम्मद सिराज ने ऐसी जबर्दस्त फील्डिंग की कि क्रिकेटप्रेमी दांतों तले अंगुली दबा बैठे। उन्होंने ये शानदार नजारा 28वें ओवर में दिखाया।
बॉल पर झपटे सिराज, एक हाथ से लपका शानदार कैच
West Indies vs India, 1st Test के दौरान जडेजा ने 33 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे जर्मेन ब्लैकवुड को गेंद डाली| जडेजा की इस गेंद पर बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑफ की ओर बड़ा शॉट खेलकर रनों को बटोरना चाहा। जडेजा की गेंद स्पिन गेंद ब्लैकवुड ने इसे हिट किया तो बॉल मिडऑफ की ओर उड़ गई।
MOHAMMAD SIRAJ… YOU BEAUTY!
What a screamer, excellent catch.pic.twitter.com/iAFMvHtUFl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2023
अब यहां बीच में खड़े फील्डर मोहम्मद सिराज तुरंत हरकत में आए| सिराज ने ऊँची छलांग लगाकर एक हाथ से बॉल पर चीते की तरह झपटे और वहीं का वहीं द्बोज लिया। सिराज का शानदार कैच देख टीम इंडिया के खिलाड़ी ही नहीं मैदान में मौजूद दर्शक भी खुशी से झूम उठे। West Indies vs India, 1st Test में कैच लेने के बाद सिराज वहीं जमीन में लेट गए। इस दौरान मोहम्मद सिराज डाइव लगाने की वजह से चोटिल भी हो गये|
मोहम्मद सिराज ने इसकी परवाह न करते हुए अपनी पूरी जान इस कैच को लेने में लगा दी। आखिरकार मोहम्मद सिराज ने जडेजा की गेंद पर गिरते-पड़ते भारत को जर्मेन ब्लैकवुड बड़ा विकेट दिला दिया। लंच से पहले जडेजा की गेंद पर ब्लैकवुड का ये विकेट गिरते ही वेस्ट इंडीज को चौथा झटका लगा। विंडीज बैटर ब्लैकवुड 34 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए।
मैच का हाल-
मैच में पहले खेलते हुए मेजबान वेस्टइंडीज सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई| जवाब में पहले दिन स्टंप्स के समय तक भारत ने रोहित व जायसवाल के दम पर बिना किसी नुकसान के 80 का स्कोर बना लिया है। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर विंडीज से सिर्फ 70 रन पीछे है| टीम इंडिया की दूसरे दिन नज़रें विंडीज पर बड़ी बढ़त हासिल करने पर होगी।