256 रन की ओपनिंग साझेदारी, 142 रन से जीत, अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज जीत लगाई रिकार्ड्स की झड़ी
Afghanistan tour of Bangladesh, 2023: चटगांव के जाहुर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram) में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के मध्य खेला गया। मैच (Bangladesh vs Afghanistan, 2nd OD) में मेहमान टीम ने 142 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की| दूसरे वनडे में जीत के साथ ही अफगानिस्तान टीम ने वनडे सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है।
मैच (Bangladesh vs Afghanistan, 2nd ODI) में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी की| अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने पहले खेलते हुए मेजबान टीम के सामने 332 का मुश्किल लक्ष्य रखा। जवाब में मुशफिकुर रहीम की 69 रनों की पारी के अलावा बांग्लादेश का अन्य कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और पूरी टीम 189 रनों पर ढेर हो गई।
Bangladesh vs Afghanistan, 2nd ODI
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम को धमाकेदार शुरुआत मिली। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया| सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान के लिए पहले विकेट के लिए 256 रन जोड़े| रिकॉर्ड साझेदारी निभाने के बाद ओपनर गुरबाज 145 रन बनाकर आउट हुए।
गुरबाज ने 125 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 145 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। रहमनुल्लाह का विकेट गिरने के बाद मेहमान टीम के लगातार विकेट गिरते चले गए| हालांकि दूसरी छोर पर खड़े दूसरे सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने अपना शतक पूरा। अफगानिस्तान की टीम अच्छी शुरुआत के बाद बाद में लडखडा गयी| हालांकि इस सब के बावजूद अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 331/9 रन का स्कोर खड़ा किया।
300 से अधिक के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ही खराब रही। विशाल लक्ष्य के दबाव में पहले 6 विकेट मेजबान टीम ने 72 रनों पर गंवा दिए| टीम की तरफ से कप्तान लिटन दास ने 13 रन और दिग्गज ऑल राउंडर शाकिब अल हसन ने 25 रनों का योगदान दिया।
72 रनों पर आधी से ज्यादा टीम गंवाने के बाद मुशफिकुर रहीम ने मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर 87 रनों की साझेदारी की। विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के रूप में टीम का आखिरी विकेट 189 रनों पर गिरा। एक छोर संभालते हुए रहीम ने 69 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से फजलहक फारूकी और मुजीब उर रहमान ने 3-3 विकेट हासिल किये।
अफगानिस्तान ने पहले और दूसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लीहै। एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी मुकाबला इसी मैदान पर 11 जुलाई को खेला जायेगा और उसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया जायेगा।
टूटे कई रिकॉर्ड
गुरबाज ने जादरान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 256 रन की साझेदारी की. यह अफगान टीम से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है.
गुरबाज की बांग्लादेश के खिलाफ खेली गयी पारी (145) वनडे प्रारूप में अफगानिस्तान की ओर से दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया.
रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बांग्लादेश के विरुद्ध सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में रोहित-कोहली को पीछे छोड़ा.
गुरबाज की पारी इसके अलावा यह बांग्लादेश के विरुद्ध किसी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा खेली चौथी सबसे बड़ी पारी है. इस सूची में दिनेश रामदीन (168), क्विंटन डिकॉक (159*) और शाई होप (146*) उनसे आगे हैं.