VIDEO:66666666.. 21 साल गुरबाज ने 21 गेंद पर कूटे 100 रन, खेली सबसे बड़ी पारी, साथी ने भी ठोका बवंडर शतक
Afghanistan tour of Bangladesh, 2023: अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश दौरे पर है और इस दौरे पर वनडे सीरीज में वयस्त है. वनडे श्रृंखला के तहत बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चटगांव (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram) में खेला जा रहा है.
मुकाबले में अफगान सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने अपने बल्ले से शतक जड़कर बांग्लादेश की टीम को खूब छकाया. मैच (Bangladesh vs Afghanistan, 2nd ODI) में ररहमानुल्लाह गुरबाज़ ने अफगानिस्तान के लिए पारी का आगाज करते हुए उम्दा शतक जड़ा. रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने अपनी टीम के लिए 125 गेंद में 116 की स्ट्राइक रेट से 145 रन की पारी खेली.
The moment @RGurbaz_21 reached his 4th ODI hundred! 🤩#AfghanAtalan | #BANvAFG2023 | #XBull pic.twitter.com/0AmNoEtGol
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) July 8, 2023
इस दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बल्ले से 13 चौके एवं 08 बेहतरीन छक्के निकले हैं. मुकाबले (Bangladesh vs Afghanistan, 2nd ODI) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की. बांग्लादेश के खिलाफ रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 125 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने 145 रन बनाए हैं.
अपने इस पारी में रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 13 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं. इस हिसाब से 100 रन तो रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सिर्फ 21 गेंदों में ही बना लिए. हालांकि बाकि के 45 रनों के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ 104 गेंदों का सहारा लेना पड़ा. साथी ओपनर इब्राहिम ने भी शतकीय पारी खेली.
रहमानुल्लाह गुरबाज़ का वनडे करियर
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने वनडे प्रारूप में अबतक कुल 20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 20 पारियों में 40.44 की औसत से 728 रन निकले हैं. वनडे में गुरबाज के नाम चार शतक और दो अर्द्धशतक दर्ज है.