CRICKET

VIDEO:मैदान में जैसे ही बुजुर्ग दंपति की एंट्री, रोहित-कोहली से लेकर द्रविड़ तक हाथ मिलाने दौड़े भारतीय क्रिकेटर

गारफील्ड सोबर्स और भारतीय क्रिकेट टीम: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रोहित के नेतृत्व में बारबाडोस पहुंच चुकी है. टीम इंडिया कुछ दिन मस्ती करने के बाद स्टेडियम में पसीना बहाने में जुट गयी है. टीम इंडिया जब अभ्यास कर रही थी तब स्टेडियम में ऐसे लेजेंड्री शख्स की एंट्री हुई कि हर भारतीय खिलाड़ी चौंक गया.

इस बुजुर्ग शख्स को देखकर विराट कोहली- रोहित शर्मा, गिल से लेकर कोच राहुल द्रविड़ सबकुछ छोड़कर मिलने पहुंच गए. टीम इंडिया के प्रत्येक खिलाड़ी ने इस कमाल की शख्सियत से मुलाकात की. दरअसल ये शख्स कोई और नहीं बल्कि विंडीज टीम के पूर्व महान क्रिकेटर गारफील्ड सोबर्स हैं.

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी गारफील्ड सोबर्स से उन्हीं के पवेलियन यानी की गारफील्ड सोबर्स पवेलियन के बगल में खड़े थे. इस बीच कई खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें पहली बार अपनी जिंदगी में वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर गारफील्ड सोबर्स से मिलने का सौभाग्य हासिल हुआ.

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के क्रिकेटर्स और सोबर्स की मुलाकात की वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस बीच राहुल द्रविड़ को भी देखा गया जहां उन्होंने टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यानी की शुभमन गिल का इंट्रोडक्शन सोबर्स से करवाया.

सोबर्स के साथ मीटिंग की वीडियो की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ होती है. इसके बाद अजिंक्य रहाणे की बारी आती है. द्रविड़ ने भारतीय खिलाड़ियों के सामने सोबर्स का इंट्रोडक्शन इस तरह रखा कि, ये वो शख्स हैं जिन्होंने पहली बार एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया.

इसके बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आते हैं. विराट के साथ सोबर्स कुछ समय तक बात करते हैं. फिर जब शुभमन गिल की बारी आती है तो कोच द्रविड़ उन्हें ये कहकर मिलवाते हैं कि ये हमारी टीम का सबसे युवा बल्लेबाज है. अंत में आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर भी सोबर्स से मुलाकात हैं. इसके बाद द्रविड़ भी कुछ समय तक लेजेंड्री सोबर्स से गुफ्तगू करते हैं.

 

सोबर्स के रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के लिए 1954 से लेकर 1974 तक गारफील्ड सोबर्स ने क्रिकेट खेला है. गारफील्ड सोबर्स, लेजेंड्री क्रिकेटर ने मात्र 17 साल की उम्र में ही वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू कर लिया था. चार साल बाद सोबर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट में 375 रन ठोके जो एक पारी का सर्वोच्च स्कोर भी है. ये रिकॉर्ड 40 साल तक रहा. लेकिन बाद में ब्रायन लारा ने इसे तोड़ दिया.

गारफील्ड सोबर्स ने 93 टेस्ट में 8032 रन बनाए हैं. इस दौरान गारफील्ड सोबर्स की औसत 57.78 की रही है. इस बल्लेबाज ने 235 विकेट भी लिए हैं. सोबर्स को साल 2009 में आईसीसी की हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था. गारफील्ड सोबर्स साल 1964 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बने. इसके साल 2000 में गारफील्ड सोबर्स क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी से नवाजा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *