CRICKET

बेहद हॉट व खूबसूरत है 40 साल के डेल स्टेन की पत्नी, फिल्मी पर्दे पर बन चुकी प्रोस्टीट्यूट, अपनी कमाई पर करती है ऐश.

Happy Birthday Dale Steyn: दक्षिण अफ्रीका (south africa) के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) का आज 40वां बर्थडे है. डेल स्टेन (Dale Steyn) का जन्म 27 जून 1983 को दक्षिण अफ्रीका के फालाबोरवा में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. डेल स्टेन (Dale Steyn) के पिता का नाम विलेम स्टेन और मां का नाम नहीं है.

Jeanne Kietzmann - Dale Steyn Wife, Biography, Age, Photos, Instagramडेल स्टेन (Dale Steyn) की एक छोटी बहन है जिसका नाम केरी यंग है. डेल स्टेन (Dale Steyn) को बचपन से ही दौड़ने वाले खेल पसंद थे. शुरुआत में डेल स्टेन (Dale Steyn) बिना जूतों के ही गेंदबाजी का अभ्यास किया करते थे. 11 साल की उम्र में डेल ने पहली बार क्रिकेट खेलना शुरू किया था. बचपन से ही मछली पकड़ने का शौक रखने वाले स्टेन मैदान पर बल्लेबाजों का शिकार करते थे.

Jeanne Kietzmann – Dale Steyn Wife

Jeanne Kietzmann - Dale Steyn Wife, Biography, Age, Photos, Instagramडेल स्टेन जिन्होंने साल 2011 में जीनी कीट्जमन से शादी की थी जो एक अफ्रीकी अभिनेत्री और मॉडल है और अपनी खूबसूरती को लेकर बहुत सुर्ख़ियों में है. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जीन कीट्जमैन के साथ बहुत समय तक प्यार में पागल हुए और अंत में शादी की, पहली बार उसने केपटाउन में एक रेस्तरां में उसे देखा, जहां वह काम कर रही थी.

जोड़ा वर्ष 2007 से रिश्ते में आया था. इसके बाद दोनों ने साल 2011 में शादी कर दी थी.स्टेन की पत्नी ने ‘इन्नोसेंट टाइम्स’ में वैश्या का रोल निभाया था. डेल स्टेन की पत्नी जीन किट्जमैन ने केप एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स से एक्टिंग, डांस और सिंगिंग की ट्रेनिंग ली है। यही नहीं, लॉस एंजिलिस स्थित एजमार सेंटर फॉर द आर्ट्स में भी वे काम कर चुकी हैं

आइये जानते हैं उनके कुछ रिकार्ड्स-

  • आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज़्यादा दिन नंबर रहने का रिकॉर्ड पूर्व साउथ अफ्रीका तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन (Dale Steyn) के पास है. स्टेन अपने करियर में टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज़्यादा 2343 दिनों तक अव्वल नंबर पर रहे हैं. इस मामले कोई भी गेंदबाज़ डेल स्टेन के आसपास भी नहीं है.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज़्यादा दिन नंबर वन रहने वाले गेंदबाज़ (टॉप-5)
1. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)- 2343 दिन.
2. कर्टली एम्ब्रोस – 1719 दिन.
3. मुरलीधरन – 1711 दिन.
4. पैट कमिंस – 1466 दिन.
5. ग्लेन मैकग्राथ – 1306 दिन.

  • डेल स्टेन (Dale Steyn) दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं जिन्‍होंने 9 टेस्‍ट खेलने वाले देशों के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया. साथ ही कम से 200 विकेट लेने के बाद डेल स्टेन (Dale Steyn) स्‍ट्राइक रेट (42.3) सबसे अच्‍छा है
  • इसके अलावा डेल स्टेन (Dale Steyn) दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 500 से अधिक रन बनाये है. डेल स्टेन (Dale Steyn) अब 119 पारियों में 1251 रन बना चुके है.
  • डेल स्टेन (Dale Steyn) ने अगस्त 2019 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. डेल स्टेन (Dale Steyn) ने 93 टेस्ट में 439 विकेट झटके, जिनमें 26 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया. डेल स्टेन (Dale Steyn) दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. दिसंबर 2018 में डेल स्टेन (Dale Steyn) ने शॉन पोलाक (422 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की थी.
  • इसके अलावा डेल स्टेन (Dale Steyn) ने 125 वनडे मैचों में 196 विकेट और 47 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 64 विकेट लिए हैं.
  • दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) गेंदों के मामले में सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *