CRICKET

36 साल के सीन विलियम्स ने ठोका हाहाकारी शतक, तोड़ा रिकी पोंटिंग-कोहली व गिब्स का रिकॉर्ड, बने नंबर 1 बल्लेबाज

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियम्स (Sean Williams) ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) में यूएसए (USA) के खिलाफ मैच में अपने वनडे करियर का सातवां शतक ठोका. जिम्बाब्वे के कप्तान विलियम्स ने महज 65 गेंद पर शतक लगाया.

Zimbabwe vs United States, 17th Match, Group A

विलियम्स की इस पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने USA के विरुद्ध अपना सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया है. वहीं कप्तान विलियम्स  जिम्बाब्वे की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

गौरतलब है कि जिम्बाब्वे की ओर से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड चार्ल्स कोवेंट्री (Charles Coventry) के नाम है. जिम्बाब्वे के कोवेंट्री ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में नाबाद 194 रन की पारी खेली थी.

विलियम्स ने  जॉयलार्ड के साथ दूसरे विकेट के लिए 160 रनों की शतकीय साझेदारी की. जिम्बाब्वे के दूसरे ओपनर जॉयलॉर्ड ने 103 गेंदों पर 05 चौके जड़ते हुए 78 रन बनाए. उनकी पारी का अंत 216 के कुल स्कोर पर हुआ. इसके बाद विलियम्स को सिकंदर रजा का साथ मिला.

हालांकि इनफॉर्म बल्लेबाज सिकन्दर रजा अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए और 48 रन बनाकर अभिषेक की गेंद पर आउट हो गए. सिकंदर रजा ने विलियम्स के साथ 88 रनों की साझेदारी की. 49वें ओवर की चौथी गेंद पर विलियम्स आउट हो गए. अनुभवी बल्लेबाज विलियम्स ने 101 गेंदों पर 21 चौके और पांच छक्कों की मदद से 174 रन बनाए. इस दौरान विलियम्स का स्ट्राइक रेट 172.77 का रहा.

जिम्माब्वे ने वनडे में बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर

मैच में जिम्बाब्वे ने 408 रन का स्कोर खड़ा करके कमाल कर दिया. जिम्बाब्वे ने इससे पहले केन्या के खिलाफ सात विकेट खोकर 351 रन बनाए थे. जिम्बाब्वे ने अमेरिका के खिलाफ अपने वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर कायम किया. पहली बार ये टीम 400 के पार गई है.

Imageअंत में रियान बर्ल ने भी शानदार पारी खेली और 16 गेंदों पर 04 छक्के और 03 चौके जड़ते हुए नाबाद 47 रन बनाए. विलियम्स ने अमेरिका के खिलाफ अपने वनडे करियर का बेस्ट स्कोर भी बनाया. इससे पहले उनका वनडे में बेस्ट स्कोर 129 रन था जो उन्होंने चटग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.

वनडे क्रिकेट में नंबर 3 सपर बैटिंग करते हुए सबसे तेज़ 150+ स्कोर:-

1. सीन विलियम्स बनाम अमेरिका, 2023 (172.27 स्ट्राइक रेट)
2. हर्शल गिब्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2006 (157.65 स्ट्राइक रेट)
3. रिकी पोंटिंग बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006 (156.19 स्ट्राइक रेट)
4. विराट कोहली बनाम श्रीलंका, 2023 (150.90 स्ट्राइक रेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *