VIDEO: 99 पर आउट होते ही छलके एलिस पेरी के आँसू, दोहराया 86 साल पुराना इतिहास, टूटे करोड़ों फैंस के दिल
Womens Ashes, 2023: पुरुष क्रिकेटरों के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिलाओ के मध्य भी एशेज श्रृंखला खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिसे पेरी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट मैच (Womens Ashes) के दौरान सिर्फ एक रन से शतक बनाने से चूक गईं.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से म्ध्यक्रम में एलिसे पेरी 99 रन बनाकर आउट हो गईं. इसको लेकर एलिसे पेरी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. एलिसे पेरी ने कहा कि शतक एक नंबर है जिसके बारे में काफी ज्यादा बात की जाती है. एलिसे पेरी ने कहा कि इस बात की खुशी है कि टीम के लिए उन्होंने इतना अहम योगदान दिया.
नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वुमेंस एशेज (England Women vs Australia Women, Only Test) की शुरुआत हुई. England Women vs Australia Women, Only Test में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पहली पारी में 473 रन का स्कोर खड़ा किया.
इससे पहले दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी 99 रन बनाकर आउट हो गईं और सिर्फ एक रन से अपने शतक से चूक गईं. पेरी इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाली चौथी महिला खिलाड़ी बन गई है. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर 218 रन बना लिए थे.
Heartbreaking for Perry.
She dismissed for 99 in an Ashes Test. pic.twitter.com/fg3swypQNo
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर पेरी से पहले महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की दो और इंग्लैंड के एक क्रिकेटर टेस्ट में 99 के निजी स्कोर पर आउट हो चुकी हैं. इंग्लैंड की बेट्टी स्नोबॉल महिला टेस्ट क्रिकेट में 1 से से शतक से चूकने वाली पहली बल्लेबाज थी. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1937 में 99 के निजी स्कोर पर आउट हुईं थी. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की जिल केनारे 1984 में और जेस जोनासेन 2015 में 99 के स्कोर आउट होकर शतक से चूक गयी थी.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2008 में टेस्ट डेब्यू करने वाली एलिस पेरी के लिए यह एतिहासिक मैच है. दरअसल, वह 10 एशेज सीरीज में हिस्सा लेने वाली पहली महिला प्लेयर बनी है. इस खास मुकाबले में एलिस पेरी ने 153 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 99 रनों की पारी खेली.