CRICKET

भारत-पाक के बल्लेबाजों ने मचाई तबाही, ओमान को दिलाई वर्ल्डकप में जीत, डॉकरेल-टेक्टर की मेहनत बेकार

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर (ICC Cricket World Cup Qualifier 2023) में 19 जून को दो मैच खेले गए। ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 के चौथे मैच (Ireland vs Oman, 4th Match, Group B) में कमजोर आंकी जा रही ओमान (Oman Cricket Team) ने बड़ा उलटफेर करते हुए आयरलैंड (Ireland Cricket Team) को 5 विकेट से शिकस्त देकर सबको चकित कर दिया।

मुकाबले (Ireland vs Oman, 4th Match, Group B) में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने शुरुआती झटकों से उभरते हुए 50 ओवर में 281/7 का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने 49वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

Ireland vs Oman, 4th Match, Group B

मैच (Ireland vs Oman, 4th Match, Group B) में ओमान की टीम ने टॉस जीतकर पहले आयरलैंड की बल्लेबाजी के लिए आमत्रित किया। पहले खेलने उतरे आयरलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की| हालाँकि इसके बाद लगातार दो गेंदों पर आयरलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में हैरी टेक्टर ने 52 रनों की अहम पारी खेली और आयरलैंड का स्कोर 150 के पार पहुंचाया|

आयरिश पारी के 38वें ओवर में आयरलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 186 रन हो गया| उसके बाद जॉर्ज डॉकरेल ने 91 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेलते हुए आयरलैंड को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। मध्यक्रम के बल्लेबाज डॉकरेल ने 89 गेंदों पर 91 रन बनाये जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। ओमान की तरफ से बिलाल खान और फय्याज बट ने 2-2 विकेट हासिल किये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम की शुरुआत खराब रही। ओमान के सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह 1 रन पर बनाकर आउट हो गये| लेकिन इसके बाद सभी बल्लेबाजों ने उम्दा पारियां खेली| गुजरात में जन्मे सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति ने 72 रन बनाये|

वहीं अकीब इलियास ने 52 व कप्तान जीशान मक़सूद ने 59 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली। अंत में मैच खत्म का करने की जिम्मेदारी मोहम्मद नदीम ने अयान और शोएब खान के साथ मिलकर निभाई। पाक मूल के नदीम ने 46 नाबाद बनाये तो अयान ने 21 व शोएब ने 19 रनों की मैच जिताऊ पारियां खेली। आयरलैंड की तरफ से जोश लिटिल और मार्क एडायर ने 2-2 विकेट हासिल किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *