15 छक्के-55 चौके, अमेरिका के लिए भारत-पाक के क्रिकेटरों की तूफानी पारी बेकार, लंका ने 392 रन बना जीता ODI
ICC World Cup Qualifiers Warm-up matches 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के तहत 15 जून को कुल मिलाकर पांच वॉर्म-अप मैच खेले गए। इस दौरान नीदरलैंड, नेपाल, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और श्रीलंका की टीमों ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।
Sri Lanka vs United States, 10th Match
वर्ल्डकप क्वालीफायर के दसवें वार्म-उप मुकाबले में श्रीलंका ने यूएसए को 198 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। जिम्बाब्वे के बुलवायो (Bulawayo Athletic Club, Bulawayo ) में पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 5 विकेट पर 392 रन का स्कोर खड़ा किया।
दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने ठोके शतक
श्रीलंका की तरफ से दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने शतक जड़ा। करुणारत्ने ने 111 रन जबकि मेंडिस ने छह छक्कों की मदद से 105 रन बनाये| चरित असालंका ने 37 गेंद पर 62 रन बनाए। कप्तान शनाका ने 30 गेंद पर 2 छक्के और 7 चौके जड़ते हुए नाबाद 61 रन बनाये|
मोनांक पटेल-जहांगीर की मेहनत बेकार, पथिराना ने झटके 4 विकेट
जवाब में यूएसए की टीम 194 रन ही बना पाई। अमेरिका की तरफ से भारतीय मूल के मोनाक पटेल ने सबसे अधिक 68 रन बनाये| वहीं आरोन ने 18 रन जबकि कराची, पाकिस्तान मूल के जहांगीर ने 63 रन बनाये| श्रीलंका की तरफ से मथीशा पथिराना ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। रजिथा और हंसरंगा को दो-दो विकेट हासिल हुए|
श्रीलंका की टीम- पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसाल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), चामिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दुशान हेमंथा, लाहिरू कुमारा, मतीशा पथिराना, महेश ठीकशाना, दुशमंथा चमीरा , कसुन रजीथा.
यूनाइटेड स्टेट्स स्क्वाड प्लेइंग- स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), आरोन जोन्स, सैतेजा मुक्कमल्ला, गजानंद सिंह, शायन जहांगीर, निसर्ग पटेल, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, उस्मान रफीक, अली खान, अभिषेक पाराडकर, काइल फिलिप, सौरभ नेत्रवालकर.