7 मुस्लिम क्रिकेटर जो भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं, 1 तो डेब्यू मैच में ही कप्तान बना, देखें रिकॉर्ड
इंडिया क्रिकेट टीम ने अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था. इस मैच में कई भारतीयों ने अपना डेब्यू किया. इन्हीं में से एक थे मोहम्मद निसार जो टीम इंडिया में खेलने वाले पहले मुस्लिम खिलाड़ी बने थे.
1946 में पटौदी के नवाब को इफ्तिखार को भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर कप्तान शामिल किया गया. वह ऐसे पहले मुस्लिम क्रिकेटर थे जिन्हे कप्तानी करने का मौका मिला. तब से अब तक कई मुस्लिम खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए कप्तान की है. देखें लिस्ट.
1- इफ्तिखार अली खान पटौदी
पटौदी के नवाब इफ्तिखार अली खान ने डेब्यू ही बतौर कप्तान किया था. वह इंग्लैड के लिए क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन 1946 में उन्हे भारतीय क्रिकेट में शामिल किया गया और कप्तान बनाया गया. इफ्तिखार 3 टेस्ट में भारत के कप्तान रहे.
2- गुलाम अहमद
हैदराबाद में जन्मे गुलाम अहमद 1952 से 1958 तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्हे 3 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी का सौभाग्य मिला. उन्होने अपने करियर में 22 टेस्ट में 68 विकेट लिए.
3- मंसूर अली खान पटौदी
भारत के सबसे सफलम कप्तानों में से एक मंसूर अली खान 961 से 1974 तक टीम इंडिया के कप्तान रहे. टीम को विदेशी धरती पर पर पहली जीत उन्ही के नेतृत्व में मिली थी. टाइगर पटौदी के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने 40 टेस्ट में भारत क्रिकेट टीम की कप्तानी की.
4- मोहम्मद अज़हरूद्दीन
मोहम्मद अज़हरूद्दी की गिनती भारत के सफलतम कप्तान और बल्लेबाज के रूप में होती है. उन्होने 3 विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तान की. अज़हरूद्दीन 1989 से 1999 तक टीम इंडिया के कप्तान रहे. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने क्रिकेट की ऊंचाईयों को छुआ.
5- सैय्यद किरमानी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज सैय्यद किरमानी 1983-84 में एक वनडे मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान रहे थे. किरमानी का भारत के सफलम विकेटकीपर में शुमार होता है.
भारत की अंडर-19 टीम में दो मुस्लिम खिलाड़ीयों को कप्तानी करने का सौभाग्य मिला. इसमें मोहम्मद कैफ के नेतृत्व में तो टीम इंडिया विश्वकप विजेता बनी थी.
टीम इंडिया के 8 सबसे पढ़े-लिखे क्रिकेटर, किसी के पास है NASA की डिग्री तो कोई है IAS ऑफिसर
6. सबा करीम
सबा करीम ने सन 1984 में अंडर-19 टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. वह 1997 से 2000 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होने 34 वनडे और एक टेस्ट खेला.
7. मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ ने सन 1999 से लेकर 2000 तक अंडर-19 वनडे टीम की कप्तानी की और साल 2000 में श्रीलंका में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने पहली बार भारत को खिताब दिलाया था. कैफ 2000 से 2006 तक टीम इंडिया के लिए खेले.