VIDEO:यादव ने 1 गेंद पर 2 छक्के जड़ कूटे 18 रन, भारतीय गेंदबाज ने 1 बॉल पर 18 रन लुटाकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
Tamil Nadu Premier League 2023: टी 20 क्रिकेट के आने के बाद बल्लेबाजों के खेलने का तरीका बदल गया है. आये दिन क्रिकेट में कुछ अनोखे रिकॉर्ड सामने आते रहते हैं. ऐसा ही टी 20 क्रिकेट प्रारूप में खेली जा रही TNPL में देखने को मिला. गेंदबाज की एक गलती की वजह से बल्लेबाज ने एक गेंद पर 18 रन बना दिए. बेहद हैरान करने वाला है कि टी-20 क्रिकेट में 1 गेंद पर 18 रन बने हैं.
Salem Spartans vs Chepauk Super Gillies, 2nd Match
दरअसल, TNPL के दूसरे मैच (Salem Spartans vs Chepauk Super Gillies, 2nd Match) में सालेम स्पार्टन्स और चेपॉक सुपर गिलीज के बीच मैच खेला गया. मैच में चेपॉक सुपर गिलीज की पारी के दौरान 20वां ओवर इतिहास बन गया. Salem Spartans vs Chepauk Super Gillies, 2nd Match में सालेम स्पार्टन्स की ओर से आखिरी ओवर करने कप्तान अभिषेक तंवर (Abhishek Tanwar) आए. अभिषेक को छह गेंद फेंकना बुरी तरह से भारी पड़ा.
20वें ओवर का हाल, आखिरी गेंद पर लुटा दिए 18 रन
The most expensive delivery ever? 1 Ball 18 runs#TNPLonFanCode pic.twitter.com/U95WNslHav
— FanCode (@FanCode) June 13, 2023
अभिषेक ने जब पहली गेंद की तो स्ट्राइक पर उथिरसामी शसीदेव थे. पहली गेंद पर शसीदेव ने भागकर एक रन लिया. इसके बाद स्ट्राइक पर संजय यादव आ गये. इसके बाद दूसरी गेंद पर संजय यादव ने अभिषेक की गेंद पर चौका लगा दिया. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बन सका. चौथी गेंद पर संजय ने 1 रन लिया. अभिषेक के ओवर की पांचवीं गेंद नो बॉल रही. अभिषेक की अगली गेंद पर शसीदेव ने भागकर एक रन ले लिया. अब आखिरी गेंद बाकी थी और स्ट्राइक पर संजय यादव.
आखिरी गेंद पर बने 18 रन (N N6 N2 Wd 6)
19.6- आखिरी नो बॉल=1 रन
19.6- आखिरी गेंद, नो बॉल छ्क्का=7 रन
19.6- आखिरी गेंद, नो बॉल, भागकर 2रन, कुल 3 रन
19.6- आखिरी गेंद वाइड-1 रन
19.6- आखिरी गेंद, छक्का= 6 रन
Salem Spartans vs Chepauk Super Gillies, 2nd Match की आखिरी गेंद करने के लिए अभिषेक को 5 गेंद करने पड़े और कुल 18 रन लुटा दिए. बता दें कि अभिषेक भारत की ओर से एक गेंद पर सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वैसे, एक गेंद पर सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड इक्लिंट मैकॉय के नाम है. जिन्होंने साल 2012-13 के बिग बैश लीग सीजन में एक मैच के दौरान 1 गेंद पर 20 लुटा दिए थे. वहीं, इस मैच की बात करें तो Chepauk Super Gillies की टीम 52 रन से जीतने में सफल रही थी.