अर्शदीप ने इंग्लैंड में बरसाया कहर, तूफानी गेंदबाजी से खौफ में आए बल्लेबाज, 145 रन पर ढेर हुई टीम
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड में बल्लेबाजों को अपनी गेंदों पर नचा दिया है. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में अपना पहला विकेट भी ले लिया. भारतीय गेंदबाज अर्शदीप पहली बार काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. वो आईपीएल के बाद सीधे काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए सीधे इंग्लैंड चले गए थे, जहां उन्होंने अपनी गेंदों से कहर बरपा दिया.
उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में कैंट की तरफ से सरे के खिलाफ डेब्यू किया और बेन फॉक्स को 3 रन पर आउट करके काउंटी क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया. अर्शदीप ने ओवर द विकेट से गेंदबाजी करते हुए फॉक्स को अपने जाल में फंसाया और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया. उन्होंने काफी कसी हुई गेंदबाजी की.
अर्शदीप ने बल्लेबाजों को हाथ तक खोलने का मौका नहीं दिया. वो सरे के बल्लेबाजों का सोमवार को सिरदर्द बन गए थे. मेडन विकेट लेने के बाद उन्होंने पारी में 10 ओवर और फेंके और महज 12 रन ही दिए, जिसमें 4 मेडन शामिल है. वो बल्लेबाजों को लगातार परेशान कर रहे हैं.
India needed Arshdeep Singh as first change bowler at The Oval 👀 #LVCountyChamp #WTCFinal pic.twitter.com/khkq0uthAa
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 12, 2023
मैच से पहले अर्शदीप सिंह ने खुलासा किया था कि भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें कैंट से जुड़ने के लिए प्रेरित किया था. मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन कैंट ने टी ब्रेक तक 193 रन की बढ़त हासिल कर ली. पहली बल्लेबाजी करते हुए कैंट पहली पारी में 301 रन पर ऑल आउट हो गई.
अर्शदीप सिंह की कहर बरपाती गेंदों में आगे सरे ने 145 रन पर ही घुटने टेक दिए. अर्शदीप ने 3 की इकोनॉमी से 43 रन देकर 2 विकेट लिए. कैंट ने अपनी दूसरी पारी में टी ब्रेक तक बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं. इसी के साथ उनकी बढ़त भी 193 रन की हो गई.