CRICKET

UAE ने रचा इतिहास, पहले 50 ओवर में 510 रन ठोके, फिर 434 रन से मैच जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लिश टीम के नाम दर्ज है. इंग्लैंड ने 19 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम के मैदान पर 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाकर सीमित ओवर के क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर (444/4) का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

लेकिन क्या आप जानते हैं किसी वनडे मैच के 50 ओवर में 500 से अधिक का स्कोर बनाया जा चुका है. वो भी किसी राष्ट्रीय टीम द्वारा. यह कारनामा 2010 में किया गया था. आज से ठीक 11 साल पहले 1 अप्रैल के दिन यूएई की टीम ने एशियन क्रिकेट कांउसिल ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी के एक मुकाबले में भूटान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.New T10 League To Be Telecasted Live As Cricket Resumes In The UAE
यूएई ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 510 रन बनाये थे. इस दौरान शाकिब अली ने 90 गेंदो पर 140, ऩईमुद्दीन ने 70 गेंदो पर 98 औऱ रहमान ने 28 गेंदो पर 75 रन की तूफानी पारी खेली थी. यूएई के इस पहाड़ से स्कोर के सामने भूटान की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और 32.2 ओवर में 76 रन पर सिमट गई. इस मैच में यूएई की टीम ने 434 रन से जीत हासिल की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *