CRICKET

शतक ठोकने वाले प्रभसिमरन पर हुई इनामों व पैसों की बारिश, प्रीति जिंटा ने गले लगा लुटाया प्यार, देखें अवार्ड्स लिस्ट

Delhi Capitals vs Punjab Kings, 59th Match: आईपीएल (IPL 2023) में शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 31 रनों से पराजित किया। पहले खेलते हुए पंजाब ने Prabhsimran Singh के शतक की मदद से 167/7 रन बनाये|

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत के बाद दिल्ली 136/08 रन बना सकी| पंजाब ने यह मुकाबला 31 रनों से अपने नाम कर लिया। दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया।

मुकाबले में टॉस जीतकर डेविड वॉर्नर ने पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया| जिसके जवाब में पंजाब टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 7 रन बनाकर इशांत शर्मा का शिकार बने| धाकड़ बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन को भी इशांत शर्मा ने 4 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई।

उसके बाद जितेश शर्मा का विकेट अक्षर पटेल के हाथ लगा और इस तरह से पंजाब ने पहले 3 विकेट 45 रनों पर गंवा दिए। मुश्किल हालात में प्रभसिमरन ने सैम करन के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी की। प्रभसिमरन सिंह ने 65 गेंदों पर 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 10 चौके और 6 छक्के लगाये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर ने फिल साल्ट के साथ मिलकर तेज शुरुआत की और पहले 6 ओवर में दिल्ली के लिए 60 से अधिक रन बना दिए। फिल साल्ट 21 रनों की पारी खेली। उसके बाद पंजाब की गेंदबाजी के समक्ष दिल्ली के सभी बल्लेबाज आते रहे और जाते रहे। डेविड वॉर्नर ने 27 गेंदों पर सबसे अधिक 54 रन बनाये|

हालांकि बाकी किसी बल्लेबाज का टीम दिल्ली को साथ नहीं मिला। मध्यक्रम में राइली रूसो, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल और मनीष पांडे बुरी तरह फ्लॉप हुए। पंजाब की तरफ से स्पिनर हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये और नाथन एलिस व राहुल चाहर को 2-2 विकेट हासिल किये। Prabhsimran Singh को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया|

Player Of The Match: प्रभसिमरन सिंह, Prabhsimran Singh (103 off 65)
TIAGO.ev Electric Striker Of The Match: डेविड वार्नर, David Warner (Strike rate of 200)
Herbalife Active Catch Of The Match: हरप्रीत बरार, Harpreet Brar (For catch of Aman Hakim Khan)

Visit Saudi Beyond The Boundaries Longest 6: प्रभसिमरन सिंह, Prabhsimran Singh (91 metres off Kuldeep Yadav)
RuPay On-The-Go 4s: प्रभसिमरन सिंह, Prabhsimran Singh (10 fours)
UPSTOX Most Valuable Asset Of The Match: प्रभसिमरन सिंह, Prabhsimran Singh (46 MVA points)
Dream11 Gamechanger Of The Match: प्रभसिमरन सिंह, Prabhsimran Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *