CRICKET

10 चौके 14 छक्के, आयरिश बैटर्स ने 214 रन ठोक मचाया तहलका, वनडे में आया रनों का सैलाब

आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. दूसरा मुक़ाबला शुक्रवार को क्लैम्सफोर्ड में खेला जा रहा है. इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 45 ओवर में 6 विकेट खोकर 312 रन बनाए. इस दौरान हैरी ट्रेक्टर ने शतकीय पारी खेली. इसके अलावा जॉर्ज डॉकवेल ने अर्धशतक जड़ा.

हैरी ट्रेक्टर ने जड़ा शतक, डॉकवेल की आतिशी बल्लेबाज़ी

आयरलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ हैरी ट्रेक्टर ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए 140 रन की पारी खेली. उन्होंने यह पारी तब खेली जब आयरिश टीम 16 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज़ों का विकेट गँवा चुकी थी. ट्रेक्टर ने अपनी पारी में 112 गेंदों का सामना करते हुए 140  रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के जड़े.

इसके अलावा जॉर्ज डॉकवेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए 74 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 47 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 4 छक्के जड़े. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने 159  गेंद खेलते हुए 214 रन बना दिए. इस दौरान 10 चौके और 14 छक्के जड़े.

इसके अलावा कोई और बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. कप्तान बलबिर्नी ने 42 रन बनाए. बारिश के चलते मैच 45 ओवर का करना पड़ा. बांग्लादेश की तरफ़ से हसन महमूद और शोरिफुल इस्लाम ने दोदो विकेट लिए. वहीं एकएक विकेट इबादत हौसेन और तेजुल इस्लाम को मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *