शतक से चूके रिज़वान ने रचा इतिहास, टी20 में बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीछे रह गए बाबर-कोहली और रोहित
पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) एक के बाद एक आतिशी पारी से दंग कर रहे हैं. सोमवार को रावलपिंडी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में रिजवान ने एक बार फिर अपने बल्ले से कहर बरपाया. ओपनिंग करने उतरे रिजवान ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. वे अंत तक शानदार बल्लेबाजी करते रहे. हालांकि वे सेंचुरी से महज 2 रन से चूक गए.
Mohammad Rizwan ने रचा इतिहास
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस साल T20 में 1 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. रिजवान ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इस सीजन में 12 मैचों में 550 रन जड़े थे. वे इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के 10 मैचों में 351 रन बनाए थे.
Rizwan owns this format pic.twitter.com/uNf95sTq9H
— Haroon (@ThisHaroon) April 24, 2023
In 2023, Mohammad Rizwan becomes the first batsman in T20 cricket to reach 1000 runs.
Amazing consistency pic.twitter.com/xla74yJXSL
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) April 24, 2023
पाकिस्तान को मिली शिकस्त
हालांकि फाइनल में बाबर आजम, मोहम्मद हारिस और सईम अयूब का बल्ला नहीं चला. बाबर 18 गेंदों में 3 चौके जड़कर 19 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं मोहम्मद हारिस गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे. सईम अयूब को भी सिल्वर डक पर पवेलियन लौटना पड़ा. उन्हें ईश सोढ़ी ने दूसरी गेंद पर कैच लेकर आउट किया. इफ्तिखार अहमद ने 22 गेंदों में 3 चौके-2 छक्के ठोक 36 रन बनाए. इमाद वसीम ने 14 गेंदों में 31 रन की पारी खेली. रिजवान की धमाकेदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने निर्णायक मुकाबले में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 193 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.