हार के बाद सूर्यकुमार यादव-ग्रीन पर हुई पैसों की बारिश, पर्पल कैप ले उड़े अर्शदीप, टिम डेविड-सैम करण हुए मालामाल
Mumbai Indians vs Punjab Kings, 31st Match: मुंबई के वानखेड़े (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले गये आईपीएल (IPL) 2023 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस (MI vs PBKS) को 13 रन से पराजित किया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 214/8 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 201/6 का ही स्कोर बना सकी। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी की। मैच में PLAYER OF THE MATCH का खिताब Sam Curran को दिया गया|
Mumbai Indians vs Punjab Kings, 31st Match
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनर मैथ्यू शॉर्ट 11 रन बनाकर तीसरे ओवर में 18 के स्कोर पर आउट हुए। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद प्रभसिमरण सिंह और अथर्व तायडे ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 65 रन तक पहुंचाया।
प्रभसिमरण 17 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। टी 20 के स्पेस्लिस्ट बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन बनाकर आउट हुए। तायडे भी 29 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर पवेलियन लौटे। बल्लेबाजी करने आये हरप्रीत सिंह और कप्तान सैम करन ने स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया और 50 गेंदों में 92 रन जोड़े।
पंजाब की पारी के 16वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ 31 रन बटोरे जो मौजूदा सीजन का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर रहा। हरप्रीत ने 28 गेंदों में 41 रन बनाये। वहीं करन ने 29 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। आखिर में जितेश शर्मा ने भी 7 गेंदों में 25 रन कूट दिए। तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आखिरी 5 ओवर में पंजाब ने 96 रन बटोरे। मुंबई इंडियंस के लिए कैमरन ग्रीन और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट हासिल किये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही| मुंबई के दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज इशान किशन एक रन बनाकर चलते बने। यहाँ से कप्तान रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 9.3 ओवर में स्कोर को 84 तक पहुंचाया।
कप्तान रोहित ने 27 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। ग्रीन को सूर्यकुमार यादव का साथ मिला और दोनों ने सिर्फ 36 गेंदों में 75 रन जोड़कर स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। ग्रीन ने 43 गेंदों में 67 रन बनाये।
वहीं सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मामला आखिरी ओवर में मुंबई को 16 रन बनाने थे। गेंदबाजी कने आये अर्शदीप सिंह ने पहली दो गेंदों में एक रन दिया और तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा को आउट किया जो 3 रन बनाकर आउट हुए।
पंजाब के अर्शदीप ने चौथी गेंद पर नेहाल वढेरा को बोल्ड किया और उन्हें खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। अर्शदीप की अगली दो गेंदों पर एक रन आया और मुकाबला पंजाब के नाम रहा। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।
Nerves of steel!@arshdeepsinghh defends 16 in the final over and @PunjabKingsIPL register a 13-run win in Mumbai 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FfkwVPpj3s #TATAIPL | #MIvPBKS pic.twitter.com/twKw2HGnBK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
Player Of The Match: सैम कुरैन, Sam Curran (PBKS)
TIAGO.ev Electric Striker Of The Match: सूर्यकुमार यादव, Suryakumar Yadav (MI) – Strike Rate 219
Herbalife Active Catch Of The Match: अर्थव, Atharva Taide (MI)
Visit Saudi Beyond The Boundaries Longest 6: टिम डेविड, Tim David (MI) – 114 metres
RuPay On-The-Go 4s: सूर्यकुमार यादव, Suryakumar Yadav (MI) – 7 Fours
UPSTOX Most Valuable Asset Of The Match: कैमरून ग्रीन, Cameron Green (MI) – 41.5 MVA pts
Dream11 Gamechanger Of The Match: कैमरून ग्रीन, Cameron Green (MI) – 151 Dream11 pts