CRICKET

44 साल के सहवाग के बल्ले ने उगली आग, सिर्फ 18 गेंद खेल गेंदबाजों के उड़ाए तोते, 66666..जड़ बिन्नी ने दिलाई जीत

भारत में KhiladiX Legends Cricket Trophy का आगाज 22 मार्च (Wednesday, March 22, 2023) ricket Trophy में कई पूर्व दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं.

KhiladiX Legends Cricket Trophy चौथा मैच

Virender Sehwag: KhiladiX Legends Cricket Trophy के चौथे मैच में Nagpur Ninjas की टक्कर Vizag Titans से हुई. मैच में Vizag Titans ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 189/04 रन बनाये. Vizag Titans की तरफ से सलामी बल्लेबाज सहवाग ने 18 गेंद पर 6 चौके जड़ते हुए 27 रन बनाये. वहीं Nick Compton ने 45 गेंद पर 58 रन और मलखान सिंह ने 38 रन बनाये.

आखिर में स्टुअर्ट बिन्नी ने 18 गेंद पर 05 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 49 रन ठोक दिए. Nagpur Ninjas ने जबरदस्त टक्कर दी और आखिरी गेंद पर हार मिली. Nagpur Ninjas की तरफ ससे रिचर्ड लेवी ने 8 छक्के जड़ते जुए 94 रन बांये. वहीँ अभिमन्यु ने 42 रन का योगदान दिया. सहवाग की टीम की तरफ से Bharat Awasthi ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए.

KhiladiX Legends Cricket Trophy तीसरा मैच

KhiladiX Legends Cricket Trophy का तीसरा मैच Indore Knights vs Chandigarh Champs के बीच खेला गया. मैच में इंदौर की टीम पहले खेलते हुए 107 रन पर सिमट गयी. चंडीगढ़ की तरफ से एमरित, दिलशान और पनेसर ने दो-दो विकेट लिए. चंडीगढ़ ने रोबिन बिस्त के 60 और इरफ़ान पठान के 33 रन की मदद से जीत दर्ज कर ली. पठान ने दो चक्के लगाये.

KhiladiX Legends Cricket Trophy दूसरा मैच

KhiladiX Legends Cricket Trophy का दूसरा मैच Indore Knights vs Nagpur Ninjasके मध्य खेला गया. मैच में रैना के 90 रन की मदद से Indore Knights ने जीत दर्ज की.

KhiladiX Legends Cricket Trophy पहला मैच

KhiladiX Legends Cricket Trophy का पहला मैच चंडीगढ़ और गुवाहाटी के मध्य खेला गया. Chandigarh Champs vs Guwahati Avengers पहले मैच में गुवाहाटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाये. Chandigarh Champs vs Guwahati Avengers मैच में गुवाहाटी की तरफ से विशु ने 29 गें पर 69 रन, राहुल ने 52 गेंद पर 48 रन बनाये. पूर्व भारतीय बल्लेबाज युसूफ पठान ने 2 छक्के जड़ते हुए 30 रन बनाये.

Chandigarh Champs vs Guwahati Avengers

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Chandigarh Champs ने 12.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की. Chandigarh Champs की तरफ से सलामी बल्लेबाज भानु सेठ ने 14 छक्के और 09 चौक जड़ते हुए नाबाद 130 रन सिर्फ 48 गेंद पर कूट दिए. रोबिन ने 25 रन का योगदान दिया. इस तरह से Chandigarh Champs vs Guwahati Avengers मैच में चंडीगढ़ की टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *