CRICKETFACT-CHECK

धोनी-कोहली, सचिन से भी ज्यादा अमीर क्रिकेटर हैं गिलक्रिस्ट? लिस्ट देखकर आप भी रह जायेंगे हैरान

Adam Gilchrist Net Worth- क्रिकेटर्स अपने खेल के साथ-साथ कितनी कमाई करते हैं और मौजूदा दौर में वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं या अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट क्या है. फैन्स की इन आंकड़ों में खास रुचि रहती है. अकसर खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपनी कमाई के दूसरे वेंचर भी तैयार कर लेते हैं, जैसे वे विज्ञापनों से खूब कमाई करते हैं, उनके अलग-अलग बिजनेस भी होते हैं. क्रिकेट छोड़ने के बाद वह अपनी अकैडमी खोल लेते हैं या फिर कई बतौर क्रिकेट कॉमेंटेटर, कोच बनकर भी कमाई करते हैं. ऐसे में फैन्स का खास इंट्रेस्ट रहता है कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर कितना कमाई कर रहा है.

Adam Gilchrist Net Worth

ऐसा ही कुछ तब हुआ, जब एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि एडम गिलक्रिस्ट अब दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. इस रिपोर्ट में गिलक्रिस्ट की संपत्ति 380 अमेरिकी मिलियन डॉलर बताई गई. इस रकम को भारतीय रुपयों में तब्दील करें तो यह 31 अरब 31 करोड़ 68 लाख रुपये के करीब है. गिलक्रिस्ट के बाद इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली का नाम आ रहा है.

हालांकि गिलक्रिस्ट को सबसे अमीर क्रिकेटर बताने रिपोर्ट सही साबित नहीं हुई और इसमें बड़ा झोल सामने आया. दरअसल जब इस रिपोर्ट को तैयार किया जा रहा था तो गलती से एडम गिलक्रिस्ट नाम के एक बिजनेसमैन को क्रिकेटर गिलक्रिस्ट समझ लिया गया, जिनकी चल और अचल संपत्ति की वेल्यू यही थी. क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट और बिजनेसमैन एडम गिलक्रिस्ट का एक ही नाम होने के चलते रिपोर्ट बनाने वाले यह गलती कर गए.

51 साल के पूर्व क्रिकेटर गिलक्रिस्ट को यहां फिटनेस सेंटर एफ45 का संस्थापक समझ लिया गया. एफ 45 एक फिटनेस फ्रैंचाइजी है, जिसे 2011 में लॉन्च किया गया था. इसकी स्थापना बिजनेसमैन एडम गिलक्रिस्ट और रॉड डेश ने आधुनिक जिम के तौर शुरू किया. गिलक्रिस्ट (एफ45 के संस्थापक) बीते साल उस समय चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने एक ही रात में 500 मिलियन डॉलर कमाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *