स्मृति मंधाना से लेकर एलिस पैरी तक, होली के रंगों में रंगी WPL की क्रिकेटर्स, खूबसूरत तस्वीरें व VIDEO वायरल
Happy Holi 2023: होली का पर्व पुरे भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर प्यार और मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं. क्रिकेट जगत भी रंगों के पर्व में रंगीन हो गया है.
टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अलग अंदाज में होली मनाते हैं. वीमेंस प्रीमियर लीग की महिला क्रिकेटर्स भी रंगों का पर्व मना रही है. महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की टीम आरसीबी के खिलाड़ियों ने जमकर होली खेली. टीम मैनेजमेंट ने रंगों के इस त्यौहार के लिए स्पेशल तैयारी की थी.
टीम की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) से लेकर एलिस पेरी (Ellyse Perry) सभी ने जमकर एक दूसरे को रंग लगाया. टीम ने सोशल मीडिया पर सभी फैंस को होली की शुभकामनाएं (Happy Holi 2023) देते हुए फोटोज शेयर की है.
देशभर में होलिका दहन के बाद धुलंडी मनाया जाता है. इस दिन सभी एक दूसरे को रंग लगाते हैं. रंगों का ये त्यौहार विदेशियों को भी खूब भाता है.
Festivities, team bonding, and lots of smiles! ✨🥳
Here’s wishing everyone Happy Holi! 😊🎨#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #Holi2023 pic.twitter.com/BQCBb2vbh1
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 7, 2023
आरसीबी महिला टीम ने मंगलवार को इस त्यौहार को जमकर और ख़ास अंदाज में सेलिब्रेट किया. सभी भारतीय और विदेशी प्लेयर्स ने मिलकर एक-दूसरे को रंगों में नहलाते हुए इस त्यौहार को सेलिब्रेट किया.
होली हिंदूओं का सांस्कृतिक,धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है. सनातन धर्म में प्रत्येक मास की पूर्णिमा का बड़ा ही महत्व है और यह किसी न किसी उत्सव के रूप में मनाई जाती है.
उत्सव के इसी क्रम में होली, वसंतोत्सव के रूप में फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. यह दिन सतयुग में विष्णु भक्ति का प्रतिफल के रूप में सबसे अधिक महत्वपूर्ण दिनों में से माना जाता है.