CRICKET

जानिए कौन हैं सिमरन शेख, जो झुग्गी-झोपड़ी से निकलकर बनी स्टार क्रिकेटर, अब WPL में मचायेगी तहलका

Simran Shaikh : बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत की है, इस लीग के साथ ही महिला क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हुई है, इस लीग के जरिए छोटी जगह से आने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका भी मिलेगा।

इस लीग में ऐसी ही एक महिला खिलाड़ी को भी मौका मिला है, जिसका पूरा जीवन ही मुंबई की धारावी झुग्गी-बस्ती बीता है, करीब 550 एकड़ में फैली इस धारावी बस्ती में विभिन्न धर्मों और विभिन्न वर्गों के लगभग 10 लाख लोग रहते हैं, मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर इस बस्ती में 100 फीट की झोपड़ी में 8 से 10 लोग रहते हैं।

Simran Shaikh को यूपी वॉरियर्स टीम ने खरीदा

इस महिला खिलाड़ी का नाम सिमरन शेख है, 21 साल की सिमरन लेग स्पिनर हैं और दाएं हाथ से बैटिंग करती हैं, सिमरन इसी साल महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए नीलामी में शामिल हुई थीं, उनकी बेस प्राइज 10 लाख रुपये रखी गई थी, जब सिमरन का नाम आया, तो यूपी वॉरियर्स फ्रेंचाइजी ने बोली लगाकर सिमरन को बेस प्राइज पर ही खरीद लिया।

10वीं में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी

सिमरन ने कहा कि वह एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुई हैं, क्रिकेट खेलने में परिवार के सदस्यों की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम चार बहनें और तीन भाई हैं, पिता वायरिंग का काम करते हैं, दो बहनें मुझसे बड़ी हैं, बाकी सब मुझसे छोटे हैं, मेरे बचपन से लेकर आज तक इस खेल में किसी ने दखल नहीं दिया।

जानिए कौन हैं सिमरन शेख, जो झुग्गी-झोपड़ी से निकलकर बनी स्टार क्रिकेटर, अब WPL में मचायेगी तहलका thefocuslive.com
सिमरन शेख मुम्बई के धारावी में रहती हैं.

उन्होंने कहा, ’10वीं क्लास में फेल होने के बाद पढ़ाई से किनारा कर लिया, फिर क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला किया. मुंबई में स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने का अनुभव हासिल किया।

वहां अंडर 19 क्रिकेट भी खेला, इसके बाद मुंबई की सीनियर टीम में भी खेलने का मौका मिला, सिमरन (Simran Shaikh) मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करती हैं. उनका सपना भारतीय महिला टीम में खेलने का है. इतना ही नहीं, सिमरन देश के लिए वर्ल्ड कप जीतने का सपना देखती हैं, उन्होंने कहा कि यह कड़ी मेहनत से ही संभव हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *