दूध से भी ज्यादा सफेद हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की पत्नियां, स्टाइल व खूबसूरती में अभिनेत्रियां भी फेल!
यूं तो पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर हमेशा वि,वादों से घिरे रहते हैं लेकिन उनकी पत्नियां अपनी खूबसूरती और हॉ,ट अंदाज के कारण काफी पॉपुलर हैं। इन पाकिस्तानी क्रिकेटरों की खूबसूरत पत्नियों के आगे फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस भी फीकी नजर आती हैं। आइए देखें पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की खूबसूरत पत्नियों की तस्वीरें-
मिस्बाह उल हक
मिस्बाह की पत्नी का नाम उजमा खान है और शादी करने के बाद मिसबाह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा उनके बेटे का नाम फैजान है।
सरफराज अहमद
सरफराज की शादी सैयेदा खुश्बख्त शाह से साल 2005 में हुई थी उनको अब्दुल्लाह नाम का एक बेटा है।
शोएब मलिक
शोएब मलिक ने भारतीय टीम की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से शादी की है। और वो पाकिस्तान में रहने के बावजूद इंडिया के लिए टेनिस खेलती है और इनकी शादी 2010 में हुई हैं।
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी की वाइफ का नाम नादिया खान है। वो खूबसूरत और उन्हें क्रिकेट में ज्यादा रूचि नही है।
अहमद शहजाद
अहमद शहजाद ने 19 सितंबर, 2015 को सना अहमद के साथ शादी रचाई थी। सना देखने में काफी खूबसूरत हैं भारत में जितना विराट कोहली का क्रेज है उतना ही क्रेज शहजाद का पाकिस्तान में है।
मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर ने 19 सितंबर 2016 को नरजिस खान के साथ शादी रचाई थी। नरजिस भी बहुत खूबसूरत हैं मोहम्मद आमिर को अगस्त 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्र्स में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान स्पॉ,ट फि,क्सिंग में शामिल रहने के कारण 2011 में उन्हें पांच साल के लिए बै,न कर दिया था।
हसन अली और शामिया आरजू
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने पिछले साल यानि साल 2019 में ही भारत की शामिया आरजू से शादी की है. शामिया का परिवार हरियाणा के नूह जिले के गांव चंदेनी में रहता है. मगर शामिया काफी सालों से दुबई में फ्लाइट इंजीनियर की जॉब कर रहीं थीं. शामिया और हसन अली ने शादी भी दुबई में ही की थी. दोनों में पहले काफी गहरी दोस्ती हुई उसके बाद दोस्ती रिश्ते में बदल गई.
वहाब रियाज और जैनब
पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज ने 2013 में जैनब से शादी की थी. वहाब पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज रहे हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था.