पाक को मिलेगी सेमीफाइनल में एंट्री… ICC के नए नियम से चमकेगी किस्मत, न्यूजीलैंड का वर्ल्डकप से कटेगा पत्ता!

0
131

अफगानिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल खेलने के लिए अभी तक रेस में बना हुआ है। कुछ मैचों में लड़खड़ाने के बाद पाक ने फिर से रेस पकड़ ली है| पाक फिलहाल सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहा है। वर्ल्डकप के दौरान आईसीसी (ICC) का एक नियम पाकिस्तान का खास फायदा करा सकता है। ICC के इस नियम से पाकिस्तान को सीधे सेमीफाइनल में आराम से एंट्री मिल जाएगी।

विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए 3 टीमें (भारत, अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया) पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। अब सेमीफाइनल में चौथे स्थान के लिए 3 टीमों के बीच रेस है। सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमों के मध्य टक्कर है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद है। पाक और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने विश्व कप के 8 मुकाबले में 4-4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अंकतालिका में प्वाइंट्स बराबर होने के साथ-साथ नेट रन रेट भी आस पास ही है| ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि अगर लीग राउंड के बाद किन्हीं दो टीमों के प्वाइंट्स के अलावा नेट रन रेट भी एक समान हो, तो सेमीफाइनल में किस टीम को एंट्री मिलेगी।

ICC के नियम के अनुसार किन्हीं दो टीमों का प्वाइंट्स के अलावा नेट रन रेट भी एक समान हो, तो सेमीफाइनल में उस टीम को मौका मिलेगा, जो विश्व कप के लीग मैच में विजेता रही होगी। ऐसे में पाक पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में विजेता टीम पाकिस्तान रही थी। पाक टीम इस स्थिति में आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here