भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला (India vs Bangladesh, 17th Match) खेला जा रहा है। इस मैच (India vs Bangladesh, 17th Match) में बांग्लादेश की टीम की अच्छी शुरुआत रही| हालांकि पिछले मैच की तरह भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। इस मैच में हार्दिक पांड्या की चोट से भारतीय फैंस और टीम की टेंशन बढ़ गई। वहीं मैच के बीच सचिन तेंदुलकर की बेटी और सोशल मीडिया सेंसेशन सारा तेंदुलकर और रितिका सजदेह भी स्टैंड में टीम इंडिया को चीयर करती नजर आईं।
Sara Tendulkar cheering Shubman Gill's boundary.#INDvsBAN pic.twitter.com/vwF1WIAHH0
— POTETO🚩 (@Poteto_ji) October 19, 2023
भारत की बैटिंग के दौरान सारा तेंदुलकर खुद भी शुभमन के एक सिक्स पर खूब चीयर करती नजर आईं। इसके बाद फैन्स के मध्य सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और शुभमन गिल से लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिए। गिल के फैन्स लगातार सारा से रिलेटेड मीम्स शेयर कर रहे हैं|
आपको बता दें इस दौरान सारा एक काली टीशर्ट पहने इंसान के साथ बैठी दिखाई दी। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें गिल का बेस्ट फ्रैंड भी बताया। ऐसी ही कई मीम्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। हालांकि अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ उनके साथ में कौन है|
Sara Tendulkar clapping after Shubman Gill's two sixes. pic.twitter.com/cGKHDUyyX4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2023
मैच में शुभमन गिल 55 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन की गेंद पर महमुदुल्लाह ने शुभमन गिल का शानदार कैच पकड़ा। शुभमन गिल ने 52 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। अपनी पारी में गिल ने पांच चौके और दो छक्के लगाये।