Home क्रिकेट 6666..शादाब खान के छक्कों से दहला इंग्लैंड, WWW… गेंद से भी मचाई...

6666..शादाब खान के छक्कों से दहला इंग्लैंड, WWW… गेंद से भी मचाई तबाही, कप्तान बनते ही टीम को दिलाई जीत

105
0

पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान, जो चल रहे टी20 वाइटैलिटी ब्लास्ट 2023 में ससेक्स शार्क का प्रतिनिधित्व करेंगे, शादाब खान ने बुधवार को एसेक्स के खिलाफ अपने दूसरे एकादश मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अपने प्रदर्शन का प्रदर्शन किया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शादाब ने 15 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 42 रन की शानदार पारी खेली। लेग स्पिनर ने गेंद के साथ भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया क्योंकि उन्होंने अपने चार ओवरों में 21 रन देकर तीन विकेट लेने में सफलता हासिल की|

जबकि एक मेडन ओवर भी फेंका। ससेक्स टी20 वाइटैलिटी ब्लास्ट का अपना पहला मैच शुक्रवार 26 मई को समरसेट के खिलाफ खेलेगा।

Previous articleVIDEO:हिटमैन रोहित व सूर्यकुमार की पत्नी ने लुटी महफ़िल, ईशान किशन की गर्लफ्रेंड ने बिखेरी चांदनी, PHOTOS
Next articleक्वालीफायर में हारने पर नीता अंबानी के चेहरे का उड़ा रंग, हिटमैन रोहित के चेहरे पर पसरा मातम, भावुक हुए सचिन
Shahzeb Hayat is our Content Writer in tech, entertainment and sports. He experience in digital Platforms from 5 years.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here